advertisement
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे हैं. 18वें लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा. वहीं 4 जून 2024 को चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि दिल्ली में एक ही फेज में सभी सात सीटों पर चुनाव होंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोट डाले जाने हैं.
नई दिल्ली
चांदनी चौक
दक्षिणी दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली
पूर्वी दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली
उत्तर पश्चिमी दिल्ली(SC)
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने अपने हिस्से की तीन सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
नई दिल्ली- सोमनाथ भारती
पूर्वी दिल्ली- कुलदीप कुमार
दक्षिणी दिल्ली- साहीराम पहलवान
पश्चिमी दिल्ली - महाबल मिश्रा
आम आदमी पार्टी के 4 में से तीन उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं.
दिल्ली के 7 बीजेपी सांसदों में से अकेले मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचा पाए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है.
चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल
नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज
उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी
दक्षिणी दिल्ली- रामवीर सिंह बिधूड़ी
पश्चिमी दिल्ली- कमजीत सेहरावत
पूर्वी दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- योगेंद्र चांदोलिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined