Karnataka Election: आगामी 10 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में बड़े दल बीजेपी और कांग्रेस की कई बड़ी रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. इस क्रम में 17 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीदर जिले के हुमानाबाद और भाल्की में एक रैली को संबोधित किया. यहां देखिए तस्वीरें

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)</p></div>

कर्नाटक के हुमानाबाद में जनसभा स्थल पर पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

हूमनाबाद में जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि PM मोदी हर जगह भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन कर्नाटक में 40% कमीशन, मैसूर सैंडल सोप भ्रष्टाचार, पुलिस सब इंस्पेक्टर भ्रष्टाचार पर वे चुप हैं.

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि- RSS-BJP देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. बसवन्ना से बीजेपी की विचारधारा अलग है. बासवन्ना ने जो भी कहा, आरएसएस और बीजेपी उसके खिलाफ हैं. उन्होंने दावा किया कि, कुछ ही दिनों में कर्नाटक में चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 150 सीटों के साथ जीत रही है, 40 प्रतिशत कमीशन के साथ बीजेपी सरकार को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

हूमनाबाद में राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर जनता का आभिवादन किया, साथ में कर्नाटक कांग्रेस के  नेता भी नजर आए. 

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में कांग्रेस राज्य में लोगों से किए गए सभी चार गारंटी योजनाओं को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी की सरकार 40 फीसदी कमीशन लेने के लिए जानी जाती है

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने पहली रैली बीदर जिले के हूमनाबाद में और दूसरी रैली इसी जिले के भाल्की में की.

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

भाल्की में राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपए का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें BJP की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

पीएम मोदी जहां भी जाते हैं भ्रष्टाचार की बात करते हैं. पीएम मोदी ने बीजेपी विधायक के बेटे के 6 करोड़ रुपये, नौकरी घोटाला, पीएसआई भर्ती घोटाला, असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी घोटाला पर अपना मुंह नहीं खोला है- राहुल गांधी

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

भाल्की में जनसभा को संबोधित  करने के बाद हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता . इसके साथ ही उन्होंने अपील की, कांग्रेस को 150 से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी नहीं तो बीजेपी 40 फीसदी कमीशन के पैसे से विधायक खरीदने की कोशिश करेगी

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांदरे भाल्की से चुनाव लड़ रहे हैं.

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT