advertisement
कांग्रेस (Congress) के पूर्व सांसद गुफरान ए आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विरोध में बात करते नजर आ रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो में आजम राहुल गांधी पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने पार्टी का और उनका अपमान किया है. वो कहते हैं कि राहुल 10 सालों में कुछ हासिल नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए. वो कहते हैं कि उन्होंने इसके लिए सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है.
वीडियो शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं कि आजम के बयानों से पता चलता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल के बारे में क्या सोचते हैं.
ये वीडियो 2017 और 2021 में भी वायरल हुआ था, जिसके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.
सच क्या है?: वीडियो हाल का नहीं 2014 का है. तब 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद गुफरान आजम ने राहुल के विरोध में बयान दिया था.
हालांकि, शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ टिप्पणी के बाद, आजम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था.
साल 2015 में लंबी बीमारी के बाद आजम का निधन हो गया.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
हमने पाया कि आजम का ये इंटरव्यू ABP News पर अपलोड किया गया था.
हम कीवर्ड सर्च के जरिए ओरिजिनल इंटरव्यू तक पहुंचे, जिसे 14 जुलाई 2014 को ABP News के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
वीडियो का टाइटल था, "ABP News special: Rahul can't become a leader, says former Cong MP Gufran Azam" (अनुवाद: कांग्रेस के पूर्व सांसद गुफरान आजम ने कहा- राहुल नहीं बन सकते नेता)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 के आम चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, आजम, टीएच मुस्तफा और राजस्थान में तत्कालीन विधायक भंवरलाल शर्मा जैसे नेताओं ने राहुल और सोनिया की आलोचना की थी.
कौन थे गुफरान आजम?:
आजम कांग्रेस के टिकट पर मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे.
हालांकि, उन्हें उनकी "पार्टी विरोधी" गतिविधियों के कारण अक्टूबर 2014 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
बीजेपी सरकार में तब उन्हें मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
लंबी बीमारी के चलते 70 साल के आजम का 2 अप्रैल 2015 को निधन हो गया.
निष्कर्ष: राहुल गांधी के खिलाफ बोलते कांग्रेस नेता का पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)