Home Photos Rahul Gandhi ने तमिलनाडु में बनाए चॉकलेट्स, MSMEs को बचाने की कही बात | Photos
Rahul Gandhi ने तमिलनाडु में बनाए चॉकलेट्स, MSMEs को बचाने की कही बात | Photos
Photos | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को ऊटी में मॉडीज चॉकलेट्स फैक्ट्री पहुंचे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Rahul Gandhi तमिलनाडु के मॉडीज चॉकलेट्स पहुंचे.
(फोटो-INC)
✕
advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को ऊटी में मॉडीज चॉकलेट्स (Moddys Chocolates) फैक्ट्री पहुंचे. यहां का एक वीडियो राहुल ने 'X' पर शेयर किया और कहा कि "70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती है!" आगे लिखा "मॉडीज़ चॉकलेट्स की कहानी भारत के MSMEs की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को ऊटी में मॉडीज चॉकलेट्स फैक्ट्री पहुंचे. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि हमें MSMEs की सुरक्षा के लिए खड़ा होना चाहिए, ये भारत के विकास इंजन को चलाने की सामर्थ्य रखते हैं.
(फोटो-INC)
कांग्रेस नेता ने कहा कि ऊटी के चॉकलेट निर्माता सुरम्य नीलगिरी के बीच मॉडीज विश्व स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय उद्योग हैं, उन्होंने कहा, "हाल ही में वायनाड जाते समय, मुझे ऊटी के सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में से एक, मोडीज़ चॉकलेट्स का दौरा करने का आनंददायक अनुभव हुआ."
(फोटो-INC)
ऊटी की जिस फैक्ट्री में राहुल गांधी पहुचे उसको दंपति मुरलीधर राव और स्वाति चलाते हैं.
(फोटो-INC)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी इसके पहले लद्दाख की यात्रा पर थे
(फोटो-INC)
ऊटी की इस चॉकलेट फैक्ट्री में राहुल गांधी चॉकलेट बनाते नजर आएं.
(फोटो-INC)
इससे पहले राहुल गांधी को हरियाणा के एक खेत पर किसानों के साथ खेती करते भी नजर आए थे.