Home Photos "बापू ने जो सिखाया, हम वही कर रहे"- राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
"बापू ने जो सिखाया, हम वही कर रहे"- राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के अररिया में पहुंची, जहां उन्होंने बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Rahul Gandhi ने बापू को की श्रद्धांजलि दी
फोटो-कांग्रेस/X
✕
advertisement
Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के अररिया में महात्मा गांधी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज बिहार में दूसरा दिन है. देखिए तस्वीरें...
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बिहार में प्रवेश कर चुकी है और आज बिहार में राहुल की यात्रा का दूसरा दिन है..आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने बिहार के अररिया में गांधी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
फोटो-कांग्रेस/एक्स हैंडल से
इस दौरान झंड़ा फहराया गया और तिरंगे को सलामी भी दी.
फोटो-कांग्रेस/एक्स हैंडल से
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बापू ने पूरे देश को प्रेम के साथ जीना और सच के लिए लड़ना सिखाया है. आज हम वही कर रहे हैं.
फोटो-कांग्रेस/एक्स हैंडल से
राहुल ने आगे कहा कि आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था.
फोटो-कांग्रेस/एक्स हैंडल से
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें, 30 जनवरी, 1948 को, गांधीजी की नई दिल्ली में नाथूराम गोडसे द्वारा हत्या कर दी गई थी.
फोटो-कांग्रेस/एक्स हैंडल से
इस दौरान राहुल ने मौन भी रखा.
फोटो-कांग्रेस/एक्स हैंडल से
बाद में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत अपने काफिले के साथ आगे बढ़े.