Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan Elections: घूंघट में महिलाएं, शेरवानी पहनकर वोटिंग के लिए आया दूल्हा

Rajasthan Elections: घूंघट में महिलाएं, शेरवानी पहनकर वोटिंग के लिए आया दूल्हा

Rajasthan Assembly Election 2023:इस बारी कुल 1863 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आने है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan Elections: घूंघट में महिलाएं, शेरवानी पहनकर वोटिंग के लिए आया दूल्हा</p></div>
i

Rajasthan Elections: घूंघट में महिलाएं, शेरवानी पहनकर वोटिंग के लिए आया दूल्हा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में पूरे इंतजाम और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. मतदाताओं में वोटिंग के लिए उत्साह देख रहा है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक मतदान केंद्र पर लंबी लाइन में लगकर वोट कर रहे हैं. मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां वोटर्स सेल्फी भी ले रहे हैं. देखिए लोकतंत्र के महापर्व की तस्वीरें...

हर चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यह तस्वीर जैसलमर की है, जहां पहली बार वोट करने के बाद युवक अपनी ऊंगली पर लगी स्याही दिखा रहा है. 

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

सिरोही जिले में मतदान करने आई दिव्यांग महिला.

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

वोटिंग का लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे वोट करने पहुंचीं.

(फोटो-@CeoRajasthan)

अपने विवाह के दिन सपरिवार देश के प्रति दायित्व निभाते हुए निर्वाचन विभाग के एक मुस्तैद कर्मी ने वोट डाला.

(फोटो-@CeoRajasthan)

बीकानेर में दुनिया में सबसे लंबी मूंछें रखने का दावा करने वाले गिरधर व्यास ने वोट डाला. स्याही लगी ऊंगली दिखाते गिरधर

(फोटो: PTI)

बूथों पर बने सेल्फी प्वाइंट के बाद फोटो लेते दिखे लोग.

(फोटो-@CeoRajasthan)

·

राजसमंद जिले के देलवाड़ा बूथ पर बने आकर्षक सेल्फी बूथ पर फोटो लेते युवा मतदाता.

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

सुबह सुबह नाल बूथ पर वोट डालने पहुंची एक जागरूक वृद्ध महिला वोटर.

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

राजस्थान में कई इको फ्रेंडली बूथ बनाये गये है. ऐसा ही एक इको फ्रेंडली बूथ गजवाडा पर लोगों का उत्साह देखा जा सकता है.

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं.

(फोटो-@CeoRajasthan)

वोटिंग के दौरान कतारों में खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार करते लोग.

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

जिला राजसमंद मोलेला कला सेल्फी प्वाइंट बनाई गई है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है.

फोटो- X/CEO RAJASTHAN

घूंघट में वोटिंग करने पहुंची महिलाएं.

(फोटो-@CeoRajasthan)

बुजुर्ग मतदाता को सहारा देकर वोटिंग के लिए लाता नाबालिग

(फोटो-@CeoRajasthan)

अलवर में सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाती महिला वोटर

(फोटो-@CeoRajasthan)

एक बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचीं. उनकी मदद करते एनसीसी कैडेट

(फोटो-@CeoRajasthan)

पाली में एक दूल्हा  पहले मतदान करने पहुंचा, फिर उसने बारात निकाली.

(फोटो-@CeoRajasthan)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT