Rajasthan Election 2023 Live updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार, 25 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में वोट डाले जा रहे हैं. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है.
राजस्थान में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 51,756 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. इनमें से 26,000 से ज्यादा बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. प्रदेश की कुल 199 विधानसभा सीटों पर 1,862 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
प्रदेश की 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग
करणपुर सीट पर पर नहीं हो रहा मतदान
चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए बनाए 51,756 केंद्र
199 विधानसभा सीटों पर 1,862 प्रत्याशी
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में छिटपुट हिंसा के बीच 68% मतदान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Rajasthan Election 2023: अच्छा चुनाव लड़ा गया, पहले से ज्यादा बहुमत मिलेगा- सचिन पायलट
टोंक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे लगता है कि ये अच्छा चुनाव लड़ा गया और सबने अपनी बात रखी, अब अंतिम निर्णय जनता ने कर दिया है. भविष्य पेटी में बंद है. मैं आशा करता हूं कि सभी उम्मीदवारों को अच्छा निर्णय प्राप्त होगा. जो भी हमारे सामने चुनाव लड़े हैं, प्रतिद्वंदी हैं उनको भी अपनी बात रखने के लिए धन्यवाद. लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी भागीदारी है. सभी को भाग लेने का अधिकार है. सभी को अब 3 दिसंबर का इंतजार रहेगा. मैं मानता हूं कि पहले से ज्यादा बहुमत हमें मिलना चाहिए."
राजस्थान: बीकानेर के सावली गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68% वोटिंग
राजस्थान के जैसलमेर जिले में सबसे ज्यादा 76% और पाली में सबसे कम 61% मतदान.