राजस्थान (Rajasthan) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद, 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हुआ और जिसमें भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल रहे. देखिए राजस्थान के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें...
बीजेपी विधायक भजन लाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
(फोटोः Screenshot)
जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक दीया कुमारी ने राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
(फोटोः Screenshot)
राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रेमचंद बैरवा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बता दें की दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.
(फोटोः Screenshot)
अल्बर्ट हॉल में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहें.
(फोटोः Screenshot)
शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितीन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 16 केंद्रीय मंत्रियों, 17 मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था.
(फोटोः Screenshot)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी.
(फोटोः Screenshot)
राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह और जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
(फोटोः PTI)
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.