ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे CM: अशोक गहलोत से बालकनाथ तक, पक्ष-विपक्ष ने क्या कहा?

Rajasthan New CM: राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी होंगे. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवां को यह जिम्मेदारी दी गयी है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां भी चौंकाने वाला फैसला लिया है. पार्टी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को राज्य की कमान सौंपी है. मुख्यमंत्री की रेस में भजनलाल शर्मा का नाम नहीं था, लेकिन विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. इसके साथ ही बीजेपी ने विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान का डिप्टी सीएम घोषित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यावाद करना चाहता हूं... हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे. यह मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं.’’
भजनलाल शर्मा, मनोनीत मुख्यमंत्री, राजस्थान

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवां को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और भजनलालजी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई राह पर अग्रसर होगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है."

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "पार्टी ने उनके (भजनलाल शर्मा) नाम को विधायक दल के नेता के रूप में नामित किया है... उन्हें संगठन और पंचायती राज के चुनाव में काम करने का अनुभव है, निश्चित रूप से वे आगे प्रभावी रूप से कार्य करेंगे."

वहीं बीजेपी विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "पार्टी बहुत सोच-समझ कर निर्णय करती है, राजस्थान बीजेपी को एक मजबूत नेतृत्व मिला है. मैं PM मोदी और हमारे सभी बड़े नेताओं का धन्यवाद करता हूं."

"यह बहुत शानदार फैसला है. जमीनी कार्यकर्ता को मौका मिले इससे अच्छा और क्या हो सकता है. मैं भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं, हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और कानून व्यवस्था फिर से बहाल होगी."
राजेंद्र राठौड़, बीजेपी नेता

वहीं बीजेपी विधायक बालकनाथ ने कहा, "हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया. उन्हें (भजनलाल शर्मा) बहुत अनुभव है. वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया."

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देता हूं. बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि वे राजस्थान के सफलतम मुख्यमंत्री बनें और राजस्थान में नए कीर्तिमान बनाएं. डबल इंजन की सरकार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएगी."

"भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. वे पार्टी के एक अनुभवी कार्यकर्ता हैं. वे पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति समर्पित हैं और उनके चुनाव से कार्यकर्ताओं में एक अच्छा संदेश गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनका सक्षम नेतृत्व राजस्थान में काम करेगा और पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करेगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
मध्य प्रदेश विधानसभा के मनोनीत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर

राहुल गांधी के जातिगत जनगणना की मांग का असर- अधीर रंजन

राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी ने जब कर्नाटक में 5 वादे किए थे... ठीक वैसे ही वादे करना मोदी जी और बीजेपी ने राहुल गांधी से सीख लिया है, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाकर वैसे ही वादे करने लगे. जिन वादों को मोदी जी रेवड़ी कहते थे, वैसी ही रेवड़ी मोदी जी चुनावी राज्यों में देने की घोषणा करने लगे, इसका मतलब है राहुल गांधी जो कहते हैं उसका असर मोदी जी पर होता है. जातिगत जनगणना की जो मांग राहुल गांधी ने रखी थी यह उसी का असर दिख रहा है."

वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप (भजनलाल शर्मा) कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे."

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी मनोनीत मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा, "मुझे उम्मीद हैं कि आप राजस्थान की समृद्धि और विकास के लिए कार्य करेंगे." वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×