राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश में कई जगहों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे ही लुढ़का हुआ है. राजधानी जयपुर के जोबनेर सहित सीकर, चूरू, फतेहपुर और माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु पर टिका हुआ है. प्रदेश में सबसे सर्द इलाका माउन्ट आबू का रहा. कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी राज्यों शिमला और श्रीनगर को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं माउंट आबू में पारा -6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. जबकि शिमला और श्रीनगर माइनस चार दर्ज हुआ. शेखावाटी सीकर, चूरू, और जोबनेर में -1.5, फतेहपुर में -1.8 और चित्तौड़गढ़ -0.1 सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री था, जो गुरूवार को गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. कोटा जिले में सर्दी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं जयपुर में भी इस सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःपंकज सोनी)</p></div>

राजस्थान में जबरदस्त सर्दी के सितम का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में हाड़ कपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. माउंट आबू , सीकर, चूरू और फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है.

(फोटोःपंकज सोनी)

प्रदेश में सबसे सर्द इलाका माउन्ट आबू का रहा.कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी राज्यों शिमला और श्रीनगर को भी पीछे छोड़ दिया है.

(फोटोःपंकज सोनी)

माउंट आबू में रात को तापमान माइनस 6 डिग्री था जबकि शिमला और श्रीनगर माइनस चार दर्ज हुआ. शेखावाटी सीकर, चूरू, और जोबनेर में -1.5, फतेहपुर में -1.8 और चित्तौड़गढ़ -0.1 सेल्सियस दर्ज किया गया.

(फोटोःपंकज सोनी)

राजधानी में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री था, जो गुरूवार को गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इन शहरों में लगातार तीसरे दिन भी बर्फ जमती दिखाई दी.

(फोटोःपंकज सोनी)

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तीखी शीत लहर का असर बना रहेगा.

(फोटोःपंकज सोनी)

मौसम केंद्र जयपुर ने गुरूवार को भी 5 शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसमें झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं. जबकि नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

(फोटोःपंकज सोनी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे और सर्द हवाओं के कारण इन शहरों में गलन से लोग ठिठुठे रहे. शेखावाटी समेत कई इलाकों में घने कोहरे का दौर जारी रहा जिसकी वजह से यहां विजिबिलिटी काफी कम दर्ज हुई.

(फोटोःपंकज सोनी)

शीत लहर के चलते शेखावाटी में भी पारा माइनस में रहा. यहां कई इलाकों में सुबह के वक्त 10 मीटर दूर भी नहीं देखा जा सका. यहां रानोली समेत कई इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 0 मीटर के आसपास रही. शहर के अलावा कई बाहरी इलाकों में मिट्टी पर बर्फ जमीं रही.

(फोटोःपंकज सोनी)

सीकर में बुधवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल यहां शनिवार तक जिले में शीतलहर का असर रहेगा. जिससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

(फोटोःपंकज सोनी)

शिक्षा नगरी कोटा में सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया है, यहां बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले दो साल में जनवरी की सबसे सर्द भरी रात रही. यहां इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

(फोटोःपंकज सोनी)

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी का ये सितम शुक्रवार तक जारी रहेगा.राजधानी समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में सर्दी के असर को देखते हुए बच्चों के स्कूल की छुट्टियां कर दी गई है. जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 8 जनवरी को रविवार की छुट्‌टी के बाद स्कूल 9 जनवरी से खुलेंगे.

(फोटोःपंकज सोनी)

हालांकि स्कूल 5 जनवरी से खुलने थे. राजधानी के अलावा दौसा, कोटा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, उदयपुर में 7 जनवरी, चित्तौड़गढ़ में 14 जनवरी तक छुट्‌टी रहेगी.

(फोटोःपंकज सोनी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT