Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"भारत माता का मतलब किसान, मजदूर और गरीब", राजस्थान में BJP पर बरसे राहुल| Photos

"भारत माता का मतलब किसान, मजदूर और गरीब", राजस्थान में BJP पर बरसे राहुल| Photos

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>"भारत माता का मतलब किसान, मजदूर और गरीब", राजस्थान में BJP पर बरसे राहुल| Photos</p></div>
i

"भारत माता का मतलब किसान, मजदूर और गरीब", राजस्थान में BJP पर बरसे राहुल| Photos

फोटो: क्विंट हिन्दी

advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहें हैं. रविवार, 19 नवंबर उन्होंने बूंदी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अडानी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत माता का मतलब देश के किसान, मजदूर और गरीब जनता है. बता दें कि 25 नवंबर को राजस्थान में वोटिंग होगी. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. रविवार, 19 नवंबर को उन्होंने बूंदी में एक जनसभा को संबोधित किया.

फोटो: क्विंट हिन्दी

राहुल गांधी ने कहा कि गरीब, किसान और मजदूर 'भारत माता' हैं और भारत माता की 'जय' तब होगी जब देश में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. 

फोटो: क्विंट हिन्दी

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि वह दो 'हिंदुस्तान' बनाना चाहते हैं, एक अडानी के लिए और दूसरा गरीबों के लिए.

फोटो: क्विंट हिन्दी

गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि चाहे कुछ भी हो जाए, मोदी जाति जनगणना नहीं कराएंगे. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ऐसा कर सकती है.''

फोटो: क्विंट हिन्दी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "आज राजस्थान में मुफ्त इलाज हो रहा है, खातों में पैसे आ रहे हैं, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है, लेकिन BJP की सरकार आते ही सब बंद हो जाएगा."

फोटो: क्विंट हिन्दी

इसके साथ ही राहुल ने कहा कि "BJP को वोट देते ही यहां अडानी का काम शुरू हो जाएगा. इसलिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें और सब मिलकर सही मायने में 'भारत माता की जय' करें."

फोटो: क्विंट हिन्दी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी बूंदी जिले की तीनों सीटों को साधने के लिए पहुंचे थे, जिनमें हिंडोली के अलावा केशोरायपाटन और बूंदी सीट शामिल हैं.

फोटो: क्विंट हिन्दी

राहुल गांधी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

फोटो: क्विंट हिन्दी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत प्रचार का शोर 23 नवंबर को थम जाएगा.

फोटो: क्विंट हिन्दी

राज्य में मतदान 25 नवंबर को होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे.

फोटो: क्विंट हिन्दी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT