Home Photos पुष्कर मेले में बिखरी रंग-रंगीलो राजस्थान की छटा, लोक कलाकारों संग झूमे पर्यटक| Photos
पुष्कर मेले में बिखरी रंग-रंगीलो राजस्थान की छटा, लोक कलाकारों संग झूमे पर्यटक| Photos
Pushkar Mela 2023: 18 नंवबर से शुरू हुआ पुष्कर मेला 27 नवंबर तक चलेगा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पुष्कर मेले में बिखरी रंग-रंगीलो राजस्थान की छटा, लोक कलाकारों संग झूमे पर्यटक| Photos
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
✕
advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर में पुष्कर मेले (Pushkar Mela) का आयोजन हो रहा है. 18 नंवबर से शुरू हुआ मेला 27 नवंबर तक चलेगा. इसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं. पुष्कर मेले में राजस्थान की रंग-रंगीलो लोक-संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.
पुष्कर मेला राजस्थानी संस्कृति का अद्भुत संगम है, जहां स्थानीय लोक नृत्य, संगीत और खेल देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही मेले में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जो आकर्षण का केंद्र हैं. बता दें कि पुष्कर में हर साल कार्तिक महीने में मेला लगता है
पुष्कर मेले में बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेला राजस्थानी संस्कृति और त्योहारों का अद्भुत संगम है.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेले के दौरान कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता है.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेला मुख्य रुप से पशु मेला है. बता दें कि यह मेला विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला है. इसमें ऊंटों एवं अन्य मवेशियों को खरीदा-बेचा जाता है.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेले में ऊंटों की एक विशाल प्रदर्शनी लगाई जाती है. इसमें इन्हें राजस्थानी कपड़ों और आभूषणों से सजाया जाता है.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुष्कर मेले में दीवार पर कालाकारी करती महिला.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन. इसमें विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेले के दौरान रंगोली बनाती महिलाएं.
फोटो ःराजस्थान टूरिज्म
पुष्कर मेले में लोक कलाकारों के साथ झूमते विदेशी सैलानी.