Home Photos CM योगी ने मुंह कराया मीठा, UP राज्यसभा चुनाव में 8 सीटें जीतने पर BJP का जश्न। Photos
CM योगी ने मुंह कराया मीठा, UP राज्यसभा चुनाव में 8 सीटें जीतने पर BJP का जश्न। Photos
Rajya Sabha Election: राज्य भाजपा एमएलसी मोहसिन रजा ने कहा कि "ये 8 नहीं, 80 की तैयारी है."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Rajya Sabha Election: 10 में से 8 सीटें मिलने पर बीजेपी समर्थकों मनाया जश्न, देखे तस्वीरें
फोटो: क्विंट हिंदी
✕
advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में विजयी प्रत्याशियों को बधाई दिया. उन्होंने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी आठ बीजेपी के उम्मीदवारों को मुंह मिठाकर शुभकामनाएं दी.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा "उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं."
मंगलवार, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ और फिर देर शाम तक मतगणना हुई.
फोटो: क्विंट हिंदी
फोटो: क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों पर बीजेपी के 8 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. तो वही SP के दो उम्मीदवार जया बच्चन और रामजी लाल सुमन विजयी रहे.
फोटो: क्विंट हिंदी
सुधांशु त्रिवेदी, तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, आरपीएन सिंह, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ, ये वो बीजेपी उम्मीदवार हैं, जो राज्यसभा चुनाव में विजयी रहे.
फोटो: क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दिया.
फोटो: क्विंट हिंदी
इन तीनों राज्यों की राज्य सभा में शेष बचे हुए (खाली) सीटों के लिए चुनाव हुए. जिसमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक में 1 और हिमाचल प्रदेश में 1 सीटें है.
फोटो: क्विंट हिंदी
बता दें कि राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल छह साल का होता है. इसमें 33 फीसदी सीटों के लिए हर दो साल में चुनाव होते हैं. वर्तमान में राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 245 है.
फोटो: क्विंट हिंदी
राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के इस जीत पर राज्य भाजपा एमएलसी मोहसिन रजा ने कहा कि "ये 8 नहीं, 80 की तैयारी है."