Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या में बोले PM मोदी, "आज पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, 4 करोड़ गरीबों को भी मिला"

अयोध्या में बोले PM मोदी, "आज पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, 4 करोड़ गरीबों को भी मिला"

प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेन का किया उद्घाटन, अयोध्या धाम भी जनता को समर्पित

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>अयोध्या में पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
i

अयोध्या में पीएम मोदी 

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या वासियों को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का सौगात दिया. नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. इसके साथ ही 240 करोड़ की लागत से बना अयोध्या धाम स्टेशन भी जनता को समर्पित किया गया. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, "एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है."

देखें पीएम नरेंद्र मोदी की अयोध्या दौरे की तस्वीरें.

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या वासियों को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का सौगात दिया.

फोटो- PTI

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. इसके साथ ही 240 करोड़ की लागत से बना अयोध्या धाम स्टेशन भी जनता को समर्पित किया गया.

फोटो- PTI

अयोध्या धाम स्टेशन में शिशु देखभाल केंद्र, बीमार लोगों के लिए अलग केबिन, पर्यटन सूचना केंद्र के साथ-साथ देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप को भी बनाया जा रहा है. यहां इंफेंट केयर रूम होगा जहां पैसेंजर अपने दूध पीते बच्चों को किसी भी तरह का मेडिकल चेकअप करा सकते हैं.

फोटो- PTI

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

फोटो- PTI

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है और अयोध्या को स्मार्ट बना रही है."

फोटो- PTI

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, "एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है."

फोटो- PTI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं."

फोटो- PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राम नगरी अयोध्या की धरती में स्वागत करते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

फोटो- PTI

अयोध्या के संतों से मिलते देश के गृह मंत्री अमित शाह.

फोटो- PTI

पीएम नरेंद्र मोदी का राम नगरी अयोध्या की धरती में स्वागत करने पहुंची जनता.

फोटो- PTI

पीएम मोदी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर अचानक पहुंच गए. पीएम ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे संक्षिप्त बातचीत की.

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिन्दी)

पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना.

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिन्दी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT