ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर, उप-राष्ट्रपति की फोटो गलत दावे से वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ हाथ जोड़े दिख रहे हैं, फोटो को शेयर कर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या अब इन पदों की कोई गरिमा नहीं बची है ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी इस फोटो को शेयर किया, जिसे रिपोर्ट लिखे जाने तक 6.48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

0

क्या ये सच है ? : पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पीएम मोदी ने हाथ जोड़े, फिर उसके बाद राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर ने हाथ जोड़े. इसके बाद पीएम मोदी पीछे मुड़ गए. लंबे वीडियो के सिर्फ एक फ्रेम का स्क्रीनशॉट गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो के बैकग्राउंड में हमें नीले रंग का एक बैनर दिखा, जिसमें बाबासाहब भीमराव अंबेडकर 68वां परिनिर्वाण दिवस लिखा दिख रहा है.

बैनर से पता चल रहा है कि फोटो 6 दिसंबर 2023 को हुए समारोह की है 

फोटो : X

यहां से अंदाजा लेकर हमने 6 दिसंबर 2023 को हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के विजुअल सर्च करने शुरू किए, जिसमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और तस्वीर में दिख रहे बाकी लोग शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यक्रम का पूरा वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में 9 मिनट पर देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कुछ कहते हैं फिर वायरल फोटो में दिख रहे सभी लोग ग्रुप फोटो खिंचवाने के लिए साथ खड़े होते हैं.

9:24 मिनट पर पीएम मोदी सामने की तरफ हाथ जोड़ते हैं. तब तक किसी ने भी हाथ नहीं जोड़े थे. न तो राष्ट्रपति ने, ना लोकसभा स्पीकर ने, न पूर्व राष्ट्रपति ने, न ही उप राष्ट्रपति ने.

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोर्स : स्क्रीनशॉट/pmindia.gov.in

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9:25 मिनट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हाथ जोड़ते देखा जा सकता. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को हाथ जोड़ने के लिए उठाते देखा जा सकता है. यहां ये भी साफ दिख रहा है कि इनसबके साथ पीएम मोदी भी हाथ जोड़े हुए हैं.

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोर्स : स्क्रीनशॉट/pmindia.gov.in

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में 9 :26 मिनट पर पीएम मोदी वापस जाने के लिए पीछे मुड़ते हैं. इसी फ्रेम को इस गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है कि बाकी सभी लोग उनके सामने हाथ जोड़े खड़े हैं, जो कि गलत है.

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोर्स : स्क्रीनशॉट/pmindia.gov.in

अगले ही पल बाकी सबको भी पीछे मुड़ते देखा जा सकता है.

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोर्स : स्क्रीनशॉट/pmindia.gov.in

इस दौरान ऐसा कहीं भी नहीं हुआ कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े हों. बल्कि सबसे पहले पीएम मोदी ने सामने की तरफ यानी कैमरा की तरफ हाथ जोड़े, फिर बाकी सब ने भी कैमरा की तरफ हाथ जोड़े.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फोटो को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×