Home Photos Ranveer Singh Birthday: रामलीला से पद्मावत तक.. रणवीर की 5 सुपरहिट फिल्में
Ranveer Singh Birthday: रामलीला से पद्मावत तक.. रणवीर की 5 सुपरहिट फिल्में
Ranveer Singh ने साल 2010 में फिल्म "बैंड बाजा बारात" के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
रणवीर सिंह
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Ranveer Singh birthday: 6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साल 2010 में फिल्म "बैंड बाजा बारात" के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उसके बाद एक के बाद बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में दीं. आज रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी पांच सबसे बेहतरीन फिल्में जो बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
साल 2013 में फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी " रामलीला" रणवीर की पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. इस फिल्म ने उनके ही पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़े. इस मूवी का बजट 88 करोड़ रुपये था. रिलीज होने के पहले सप्ताह में फिल्म ने लगभग 90.39 करोड़ कमाए. रणवीर की इस फिल्म ने कुल 201 करोड़ कमाए.
(फिल्म पोस्टर-रामलीला )
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म "बाजीराव मस्तानी" भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई. इस फिल्म में भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण में मुख्य किरदार के रुप में दिखाई दिए. इस फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये का था. रिलीज होने के पहले वीकेंड तक फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 91.59 करोड़ रुपये कमाई की. इस मूवी ने कुल 356 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के लिए रणवीर को फिल्म फेयर में सर्वश्रेष्ठअभिनेता का खिताब मिला.
(फिल्म पोस्टर - बाजीराव मस्तानी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पद्मावत - 2018
फिल्म "पद्मावत" काफी विवादों में रही. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स के रिकार्ड तोड़े. साल 2018 संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के मुख्य किरदार में नजर आए. जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. इस फिल्म का बजट 215 करोड़ रुपये का था. रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में फिल्म 163 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने पूरी दुनिया से कुल 545 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के लिए रणवीर को फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का अवार्ड मिला.
(पद्मावत - फिल्म पोस्टर)
सिंबा - 2018
साल 2018 में रणवीर की फिल्म "सिंबा" भी सुपरहिट रही. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है, इस फिल्म से रणवीर के साथ सारा अली खान ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म का बजट139 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने पहले सप्ताह दुनियाभर से लगभग 128 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म ने कुल 391 करोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
सिंबा - फिल्म पोस्टर)
फिल्म 83 - 2021
साल 2021 में कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म "83" में रणवीर लीड रोल में दिखे. इस फिल्म में अभिनय के लिए रणवीर को बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड मिला. बाद में इस फिल्म के लिए साल 2022 में उनको दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानिति किया गया. फिल्म का बजट 260 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने पहले सप्ताह में दुनियाभर के सिनेमाघरों से 78.82 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ने कुल 186 करोड़ बटोरे.