बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) न्यूड फोटोशूट मामले अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को मुंबई पुलिस स्टेशन पहुंचे. बता दें कि इंस्टा पर न्यूड फोटो पोस्ट करने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने उन्हें समन जारी कर 30 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह सोमवार सुबह 7 बजे पुलिस स्टेशन पहुंच गए और उन्होंने अपना बयान रिकॉर्ड कराया. वो करीब 9.30 बजे तक पुलिस स्टेशन में रूके और उन्होंने लिखित बयान भी दिया.
26 जुलाई को मुंबई पुलिस ने न्यूयॉर्क स्थित मैग्जीन के लिए रणवीर का फोटोशूट प्रकाशित होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. यह एक्शन शहर के एक एनजीओ के अध्यक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई थी.
मुंबई में एक एनजीओ ने पुलिस में महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. यह शिकायत पत्र चेंबूर पुलिस स्टेशन में की गई थी.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि शिकायत करने वाले ने कहा है कि एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी न्यूड तस्वीरों से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, और उनके चरित्र का अपमान किया है.
रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 292 (अश्लील सामग्री प्रकाशित करने से संबंधित), 293 (युवा व्यक्ति को अश्लील वस्तुएं बेचना) और 509 (शब्द, इशारा या महिला की शील का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 (ए) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)