Home Photos RCB vs KKR: कोलकाता ने बेंगलुरु को दी मात, घर से बाहर जीतने वाली सीजन की पहली टीम| Photos
RCB vs KKR: कोलकाता ने बेंगलुरु को दी मात, घर से बाहर जीतने वाली सीजन की पहली टीम| Photos
RCB vs KKR: बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 183 रनों का टारगेट दिया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IPL 2024 का 10वां मुकाबला KKR और RCB के बीच खेला गया.
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से रहा दिया है. बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीजन में यह होस्ट टीम की पहली हार है. इससे पहले, लगातार 9 मैचों में मेजबान टीमों ने जीत हासिल की थी. KKR की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली.
RCB की ओर से विराट कोहली ने IPL में अपना 52वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली. इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के भी मारे. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर. उन्होंने 30 गेंद में 50 रनों की आतिशी पारी खेली.
(फोटो: PTI)
सुनील नरेन ने 22 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के मारे.
(फोटो: PTI)
कोलकाता की तरफ से फिल सॉल्ट ने 30 रन बनाए.
(फोटो: PTI)
श्रेयस अय्यर 39 और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे.
(फोटो: PTI)
यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैशाख को एक-एक विकेट मिला.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के दौरान जबरदस्त फिल्डिंग दिखाई और हवा में छलांग मारकर गेंद को पकड़ा.
(फोटो: PTI)
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे.
(फोटो: PTI)
विराट कोहली ने मैच के दौरान IPL करियर का 52वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 गेदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली.
(फोटो: PTI)
RCB की ओर से कैमरन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया.
(फोटो: PTI)
इस जीत के साथ कोलकाता घर से बाहर जीतने वाली सीजन की पहली टीम बन गई है. वहीं लगातार दो मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.