Home Photos LPG गैस की कीमत से आधार अपडेट फीस तक, 1 Sep से जेब पर असर डालेंगे ये बदलाव| Photos
LPG गैस की कीमत से आधार अपडेट फीस तक, 1 Sep से जेब पर असर डालेंगे ये बदलाव| Photos
Rules Change From 1st September: एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें 1 सितंबर यानी आज से लागू होंगी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
आपकी जेब पर असर डालने वाले बदलाव
(फोटो: iStock)
✕
advertisement
1 सितंबर 2023 के पहले दिन से यानी आज से कई अहम बदलाव (Rules Change From 1st September) होने जा रहे हैं. एलपीजी की कीमत में गिरावट से लेकर आपकी सैलरी में वृद्धि तक, इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. इससे पहले की देर हो जाए, इन बड़े बदलावों के बारे में जान लीजिए.
मोदी सरकार ने LPG गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी.
(फोटो: द क्विंट)
एक्सिस बैंक के मैग्नस क्रेडिट कार्ड के लिए आज से बदलाव होने जा रहा है. इस कार्ड के उपयोगकर्ताओं को पहले की तुलना में कम रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वे कुछ लेनदेन पर कम छूट का लाभ उठा पाएंगे. वहीं, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 12,500 रुपये सालाना फीस देनी होगी.
(फोटो: सोशल मीडिया)
सेबी (SEBI) ने आईपीओ की लिस्टिंग के दिन घटा दिए हैं. स्टॉक मार्केट में किसी भी IPO की सदस्यता क्लोज होने के बाद इसके लिस्टिंग के लिए 6 दिन का वक्त लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है.
(फोटो:क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
UIDAI की ओर से आधार को फ्री में अपडेट करने की सुविधा 14 सितंबर को खत्म हो जाएगी. माई आधार पोर्टल पर आधार में अभी फ्री में अपडेट करा सकते हैं. बाद में इसपर 50 रुपये का चार्ज लगेगा.
(फोटो: द क्विंट)
आज से नौकरीपेशा लोगों के लिए वेतन के नियम बदल गए हैं. अब नौकरीपेशा व्यक्ति की टेक-होम सैलरी बढ़ जाएगी. इस नियम से उन कर्मचारियों को फायदा होगा, जिन्हें एम्पलॉयर की ओर से रहने के लिए घर दिया गया है और उनके वेतन से कुछ कटौती होती है क्योंकि 1 सितंबर, 2023 से रेंट फ्री अकोमोडेशन के नियम बदलने जा रहे हैं.
(फोटो: सोशल मीडिया)
अगर आपके पास 2 हजार रुपये के नोट हैं तो इसे 30 सितंबर से पहले बदल लें. RBI ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया है.
(फोटो: सोशल मीडिया)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)