Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LPG सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी, GST नियमों में बदलाव: 1 मार्च से क्या-क्या बदला?

LPG सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी, GST नियमों में बदलाव: 1 मार्च से क्या-क्या बदला?

1 March 2024 rules changed: KYC नहीं होने पर FASTags होगा डीएक्टीवेट.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>LPG सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी, GST नियमों में बदलाव: 1 मार्च से क्या-क्या बदला?</p></div>
i

LPG सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी, GST नियमों में बदलाव: 1 मार्च से क्या-क्या बदला?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

1 March 2024 rules changed: 1 मार्च से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. महीने की पहली तारीख को ऐसे कई बदलाव हुए हैं, जिसका सीधा असर हमारे जेब पर पड़ेगा. यहां तक की कई नियम में बदलाव हुए हैं. चलिए जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव हुए?

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी: 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतें 1 मार्च से 25 रुपये बढ़ गईं. दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत रुपये 1795 प्रति सिलेंडर पहुंच गई. बदलाव के बाद कोलकाता में 1911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960 रुपये हो गए हैं.

(फाइल फोटो: क्विंट हिंदी)

GST नियमों में बदलाव: 1 मार्च से, 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले बिजनेस सभी B2B लेनदेन के लिए ई-चालान इनवॉइस डिटेल्स शामिल किए बिना ई-वे बिल उत्पन्न नहीं कर पाएंगे. वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत, 50,000 रुपये से अधिक मूल्य के माल के अंतर-राज्य परिवहन के लिए ई-वे बिल की आवश्यकता होती है.

(फोटो: iStock)

Bank छुट्टियां: मार्च महीने में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. इनमें शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. RBI कैलेंडर के अनुसार, बैंक 11 और 25 मार्च - दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे. इसके अलावा 5, 12, 19 और 26 मार्च को रविवार रहेगा.

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा एडिटेड)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KYC नहीं होने पर FASTags होगा डीएक्टीवेट: NHAI ने अपने उपयोगकर्ताओं से 29 फरवरी तक अपने FASTags के लिए अपने ग्राहक को KYC को अनिवार्य रूप से पूरा करने के लिए कहा था. ऐसा नहीं करने पर फास्टटैग 1 मार्च से अमान्य हो जाएंगे.

(फोटो- PIB India Twitter)

पेटीएम पर प्रतिबंध: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से नए ग्राहकों को बोर्डिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी. पेटीएम सबसे बड़े भुगतान प्लेटफार्मों में से एक है और इस कदम ने काफी चर्चा पैदा की.

(तस्वीर-Paytm)

SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए बदलाव: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट के अनुसार, वह मार्च से अपने क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम दिन बिल गणना (Minimum Day Bill Calculation) प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है/ यह बदलाव 15 मार्च से लागू होगा और बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी है.

(फोटोः क्विंट गैलरी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT