Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन में बमबारी, 51 की मौत, गांव की 10% आबादी खत्म, रूस पर आरोप | Photos

यूक्रेन में बमबारी, 51 की मौत, गांव की 10% आबादी खत्म, रूस पर आरोप | Photos

Hroza strike: रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से नागरिकों के खिलाफ सबसे घातक हमलों में से एक है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूस ने दुकान पर दागी मिसाइल, 51 की मौत- Photos</p></div>
i

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूस ने दुकान पर दागी मिसाइल, 51 की मौत- Photos

(फोटो - X/Volodymyr Zelenskyy)

advertisement

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के शहर कुपियांस्क के पास Hroza/ह्रोजा नाम के एक गांव पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 51 लोग मारे गए. यह रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद से नागरिकों के खिलाफ सबसे घातक हमलों में से एक है.

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि खार्किव क्षेत्र के कुपियांस्क जिले के ह्रोजा गांव में दोपहर के समय कैफे और दुकान पर हमला हुआ और वे मलबे में तब्दील हो गए. उन्होंने कहा कि उस समय वहां कई नागरिक मौजूद थे. इस हमले की तस्वीरें भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने X पर जानकारी दी है कि, "रूसी मिसाइल ने खार्किव क्षेत्र के कुपियांस्क जिले में एक साधारण किराने की दुकान पर हमला किया. यह पूरी तरह से जानबूझकर किया गया, प्रदर्शनात्मक और क्रूर आतंकवादी हमला था."

(फोटो - X/Volodymyr Zelenskyy)

उन्होंने लिखा कि, "अभी तक 51 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. उन सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है! घायलों को सहायता उपलब्ध करायी जा रही है."

(फोटो - X/Volodymyr Zelenskyy)

मरने वाले सभी ह्रोज़ा गांव से हैं. 2020 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, वहां लगभग 501 लोग रहते थे. वह डेटा युद्ध से पहले का है, इसलिए अब जनसंख्या कम हो सकती है. अब मरने वालों की संख्या 51 हो गई है, यानी गांव की युद्ध-पूर्व आबादी के 10% लोग आज के हमले में मारे जा चुके हैं.

(फोटो - X/Volodymyr Zelenskyy)

जेलेंस्की ने लिखा कि, "रूस को इस और इसी तरह के आतंकवादी हमलों की आवश्यकता केवल एक ही कारण से है: अपनी नरसंहार आक्रामकता को पूरी दुनिया के लिए नया सामान्य बनाना. और मैं हर उस नेता और हर देश को धन्यवाद देता हूं जो जीवन की रक्षा में हमारा समर्थन करता है!"

(फोटो - पीटीआई)

यूक्रेन के लिए संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वयक/humanitarian co-ordinator ने कहा है कि वह ह्रोजा गांव पर "भयानक" रूसी हमले की रिपोर्टों से स्तब्ध हैं.

(फोटो - पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खार्किव क्षेत्र में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है.

(फोटो- कीव इंडिपेंडेंट)

खार्किव के क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा, "यह पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से खार्किव क्षेत्र में रूसियों द्वारा किया गया सबसे बड़ा खूनी अपराध था. 6 से 8 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए खार्किव क्षेत्र में शोक दिवस घोषित किया जाएगा."

(फोटो- कीव इंडिपेंडेंट)

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ह्रोजा पर हमले की "कड़ी निंदा" की है.

(फोटो- कीव इंडिपेंडेंट)

खार्किव के क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिन्येहुबोव ने कहा कि मृतकों में एक छह साल का लड़का भी शामिल है; और एक छह वर्षीय लड़की घायल हो गई.

(फोटो- कीव इंडिपेंडेंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT