Home Photos SAFF Final: सुनील छेत्री को कंधे पर उठाया, गुरप्रीत ने गोल बचाया,मैच की तस्वीरें
SAFF Final: सुनील छेत्री को कंधे पर उठाया, गुरप्रीत ने गोल बचाया,मैच की तस्वीरें
SAFF Championship 2023: भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
SAFF Championship 2023: भारत ने फाइनल में कुवैत को हराया
(फोटो-PTI)
✕
advertisement
भारत (India) ने SAFF चैंपियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम किया है. बेंगलुरु में मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में मेजबान टीम ने कुवैत (Kuwait) को 5-4 से हराकर 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. दोनों टीमें 120 मिनट तक 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनल्टी किक के पांच राउंड के बाद स्कोर 4-4 रहा. डेथ रूल लागू होने के बाद भारत की ओर से महेश नाओरेम ने गोल किया लेकिन खालिद हाजिया के शॉट को भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने डाइव लगाके बचा लिया और इस तरह से भारत ने मैच के साथ ही चैंपियनशिप भी अपने नाम किया.
सुनील छेत्री की शानदार कप्तानी की बदौलत भारत ने 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप का खिताब जीता है. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कप्तान सुनील छेत्री को हवा में उछाल दिया.
(फोटो-PTI)
मैच के बाद खिलाड़ियों ने स्टेडियम में विनिंग लैप लगाया. इस दौरान कप्तान सुनील छेत्री को खिलाड़ी अपने कंधे पर उठाए दिखे.
(फोटो-PTI)
गुरप्रीत सिंह संधू ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और 120 मिनट तक कुवैत को 1-1 पर रोके रखा और डेथ रूल में उछलकर खालिद हाजिया का गोल रोककर भारत को जीत दिलाई.
(फोटो-PTI)
दोनों टीमों को 90 मिनट के बाद एक्स्ट्रा टाइम मिला उसमें भी स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा. मैच की शुरूआत में कुवैत का दबदबा दिखा. दोनों टीमें पहले हाफ में किए गए गोलों को आगे नहीं बढ़ा सकी, जिसकी वजह से मुकाबला एक्सट्रा टाइम में पहुच गया.
(फोटो-PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैच के दौरान बॉल के लिए लड़ते दोनों टीमों के खिलाड़ी.
(फोटो-PTI)
गुरप्रीत सिंह संधू के बहेतरीन प्रदर्शन के बाद उनके साथ जीत की खुशी मनाते खिलाड़ी.
(फोटो-PTI)
सुनील छेत्री ने पूरी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके गोल्डन बूट अपने नाम किया. फोटो में मैच जीतने के बाद अपने मेडल को चूमते सुनील छेत्री.
(फोटो-PTI)
भारत की ये SAFF चैंपियनशिप में 9वीं जीत है. इससे पहले भारतीय टीम 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में जीत चुकी है.