Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर लगा दो मैच का बैन, 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्मान

भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर लगा दो मैच का बैन, 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्मान

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर लगा दो मैच का बैन, 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्मान</p></div>
i

भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर लगा दो मैच का बैन, 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्मान

null

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए जम्मू बेस कैंप से तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना रवाना हो गया है. जम्म-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रियों को रवाना किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिंसा ग्रस्त मणिपुर (Manipur) के दौरे पर हैं. शुक्रावार को उन्होंने मेइरांग में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कई. इसके बाद राहुल सिविल सोसाइटी के नेताओं से भी मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज राजस्थान के उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.

तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी के आदेश पर राज्यपाल ने रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल इस मामले में अटॉर्नी जनरल से चर्चा करेंगे और उनसे कानूनी सलाह लेंगे.

  • अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना

  • राहुल गांधी ने मणिपुर के मेइरांग में हिसा प्रभावितों से की मुलाकात

  • तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर रोक

  • आदिपुरुष पर बैन लगाने वाली याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई

  • तुषार मेहता फिर होंगे भारत के सॉलिसिटर जनरल, कार्यकाल 3 साल बढ़ा

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए जम्मू बेस कैंप से तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना रवाना हो गया है. जम्म-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रियों को रवाना किया. इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का आज दूसरा दिन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिंसा ग्रस्त मणिपुर (Manipur) के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की. आज सिविल सोसाइटी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हिन्दू सेना ने फ‍िल्म को बैन करने की मांग की है. आरोप है कि इस फिल्म से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान 2 की मौत

Assam Flood: बारपेटा जिले में अभी भी बाढ़ की स्थिति गंभीर, 43000 लोग प्रभावित

असम के बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, इससे लगभग 43,000 लोग प्रभावित हुए हैं. किसानों को फसल और मत्स्य पालन की भूमि में आई बाढ़ के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Tomato Price Rise: दिल्ली में टमाटर के दामों में देखने को मिल रही तेजी

दिल्ली में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है. गाजीपुर मंडी के एक विक्रेता ने बताया, "भारत में बारिश के कारण फसलें खराब हुई हैं. खेतों में पानी भर गया है. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. दुकानदार को टमाटर 70-80 रुपए प्रति किलो का मिल रहा है. आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत और बढ़ सकती है."

Banda Accident: यूपी के बांदा में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

Udhampur Accident: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में लगा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, DSP सहित 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में तैनात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में DSP सहित 4 जवान घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Rahul Gandhi in Manipur: राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का दूसरा दिन, मोइरांग के लिए हुए रवाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. राहुल मोइरांग के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल हेलीकॉप्टर से मोइरांग जा रहे हैं.

बीजेपी जिस तरह से राजनीति कर रही है वह संविधान के खिलाफ है- संजय राउत

तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि द्वारा मंत्री सेंथिल बालाजी को कैबिनेट से बर्खास्त करने के मामले में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि "ये गलत है. कैबिनेट से किसी को बर्खाश्त करने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है. बीजेपी जिस तरह से राजनीति कर रही है, मुझे लगता है कि वो संविधान के खिलाफ है. हर राज्य जहां उनकी (बीजेपी) सरकार नहीं है, वहां संविधान के खिलाफ जा रहे हैं."

Rahul Gandhi in Manipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोइरांग पहुंच गए हैं और वे वहां राहत शिविरों में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर हैं. वो मोइरांग पहुंच गए हैं, जहां वो राहत शिविरों में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार 29 जून को भी राहुल ने राहत शिविरों का दौरा किया था. कांग्रेस ने राहुल की बच्चों के साथ लंच करते हुए तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.

DU Centenary Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा की. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत भी की.

कानून जो हासिल करना चाहता है वह न्याय की एकरूपता: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

समान नागरिक संहिता (UCC) पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, ऐसे किसी भी कानून का संबंध इस बात से नहीं है कि आप किस तरह से अपना विवाह संपन्न करते हैं, यह कानून द्वारा लक्षित नहीं है. कानून जो हासिल करना चाहता है वह न्याय की एकरूपता है. मतभेद के समय कोर्ट यह नहीं कह सकेगा कि आप हिंदू हैं इसलिए आप के साथ अलग व्यवहार होगा, आप मुस्लिम हैं इसलिए आपके साथ अलग, आप ईसाई हैं इसलिए आपके साथ अलग व्यवहार होगा... मेरे हिसाब से समान नागरिक संहिता (UCC) का लक्ष्य न्याय की एकरूपता है न कि व्यवहार की एकरूपता.

Rahul Gandhi in Manipur: राहुल गांधी ने मोइरांग में हिंसा प्रभावितों से की मुलाकात

कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज की ट्विटर की याचिका, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेशों को दी थी चुनौती 

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेशों के खिलाफ ट्विटर की याचिका को कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बता दें कि ट्विटर ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत ब्लॉकिंग के आदेशों के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था.

DU Centenary Celebrations: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और 'प्रौद्योगिकी संकाय' की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी

UP: गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बने सरकारी फ्लैट्स, सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपी चाबियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बने फ्लैट का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपी. अतीक से जब्त की गई जमीन पर 76 फ्लैट्स बनाए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपने से पहले एक लाभार्थी ज़ाहिदा फातिमा ने भावुक होते हुए बताया, "मुझे बहुत खुशी है. यह मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो. हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं.हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है."

Manipur Violence: कांग्रेस ने शेयर की मणिपुर में राहत शिविरों की तस्वीरें

Amit Shah Udaipur Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर पुहंचे, दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

DU Centenary Celebrations: हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं- पीएम मोदी

दिल्ली विश्वविद्याल के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के केवल 12 विश्वविद्यालय होते थे मगर आज ये संख्या 45 हो गई है. हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. हमारे संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र संकाय अनुपात और प्रतिष्ठा, सभी में तेजी से सुधार कर रहे हैं.

BMC COVID scam case: आईएएस अधिकारी संजीव जयसवाल मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे

Andhra Pradesh Fire: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में लगी भीषण आग

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में अच्युतापुरम औद्योगिक विशेष आर्थिक क्षेत्र में सहिथी फार्मा में भीषण आग लगी है. पुलिस की टीमें और 4 से अधिक फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Manipur Violence: जब अमित शाह जा सकते हैं तो विपक्ष के लोग वहां क्यों नहीं जा सकते मणिपुर- मल्लिकार्जुन खड़गे

राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब (अमित) शाह जा सकते हैं तो विपक्ष के लोग वहां क्यों नहीं जा सकते? अगर वो (राहुल गांधी) गए तो ड्रामा, आप गए तो क्या? महाड्रामा? आपको उनकी यात्रा के बारे में 4 दिन पहले ही पता था, तो आपने उनको सुरक्षा पहले क्यों नहीं दी?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति लोगों से उनके हालात समझने, कठिनाई जानने की कोशिश करता है उसे ड्रामा कहते हैं, यह आपकी तानाशाह वाली मानसिकता दिखाता है. वह विपक्ष को देश में सहन नहीं कर सकते. ऐसे विचारधारा वाले लोगों की निंदा करता हूं.

Uttarakhand UCC: उत्तराखंड के प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार, जल्द सरकार को सौंपी जाएगी

UCC ड्राफ्ट कमेटी की सदस्य जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने कहा कि समिति ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, राज्य वैधानिक आयोग के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के नेताओं के साथ भी बातचीत की... मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उत्तराखंड के प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा अब पूरा हो गया है. ड्राफ्ट के साथ विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मुद्रित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंपी जाएगी.

समान नागरिक संहिता (UCC) पर कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति के प्रमुख और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कानून एवं न्याय समिति के अधिकार क्षेत्र में पर्सनल लॉ आता है. अगर लॉ कमिशन का जो विमर्श पत्र है उस पर कमेटी चर्चा करेगी और इस चर्चा के दौरान सभी पार्टी के लोग मौजूद रहेंगे. इस बैठक का किसी भी तरह से राजनीति से कोई संबंध नहीं है. कमेटी में विमर्श पत्र पर चर्चा होगी.

Rahul Gandhi in Manipur: राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी,  सरकार दे ध्यान- राहुल गांधी

मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है. मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला. राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखें. मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति कि लिए कर सकता हूं वह करूंगा.

Amit Shah in Udaipur: राजस्थान में रिकॉर्ड अंतर से सरकार बनाएगी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह उदयपुर के दौरे पर हैं. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान में रिकॉर्ड अंतर से सरकार बनाएगी. अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में शराब की दो सीलबंद बोतल ले जाने को मिली मंजूरी

दिल्ली मेट्रो में शराब की दो सीलबंद बोतल ले जाने को मंजूरी दी गई है. संशोधित मानदंडों के अनुसार, प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें दिल्ली मेट्रो के अंदर ले जाने की अनुमति दी गई है. हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अभी भी सख्त वर्जित है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की

Manipur: सीएम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं इंफाल में मुख्यमंत्री आवास के पास एकत्र हुई

इंफाल में मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के आवास के बाहर उनके समर्थन में आवाजें उभर रही हैं. मणिपुर के स्थानीय लोगों का कहना है, "हम नहीं चाहते कि सीएम इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए. वह हमारे लिए बहुत काम कर रहे हैं. हम सीएम को समर्थन दे रहे हैं."

आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम में एक फारमा कंपनी में लगी आम, 7 मजदूर घायल

आंध्र प्रदेश| अनकापल्ली के ASP पी.एस.एन. राव ने कहा, "अच्युतपुरम की एक फारमा कंपनी में सुबह लगभग 11:10 पर बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी. यहां 35 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 7 घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा."

 असम के सीएम ने बिहुवा और बिहुवाती के बैंक खातों में 25,000 रुपये किये ट्रांसफर

असम | मुख्यमंत्री ऑफिस के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लगभग 12,000 बिहुवा और बिहुवाती के बैंक खातों में 25,000 रुपये ट्रांसफर किए.

Manipur Violence: मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा- एन बीरेन सिंह

मणिपुर में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पर उठ रहे सवाल के बीच सीएम एन बीरेन सिंह ने साफ कर दिया कि वो अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा."

Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई.

AAP सरकार ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Delhi: मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से की बातचीत

दिल्ली: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ बातचीत की

UCC जल्द लागू करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे: पुष्कर सिंह धामी

देहरादून |उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहला फैसला ही समान नागरिक सहिंता का लिया था. इसके लिए हमने कमेटी का गठन किया. इसमें लगभग 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों से बात कर कमेटी ने अपना संकलन किया है. हम इसे जल्द लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

UP: कानपुर में कार पर नाव रखकर निकले समाजवादी पार्टी के विधायक

उत्तर प्रदेश: मानसून ने देश में जोरदार दस्तक दी है. इसके कारण हो रही बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बन रही है. बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है, जिससे आम लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच, समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने जलभराव और नगर निगम के खिलाफ अपना अनोखा विरोध दर्ज कराया. वो अपनी लग्जरी कार पर नाव को रखकर शहर में निकले. इस दौरान वो नाव पर बैठे रहे और लाइफ जैकेट पहने रखा.

विधायक अमिताभ बाजपेयी का कहना है कि यह कानपुर का स्मार्ट सिटी है. ना जाने कब आपको गाड़ी छोड़कर नाव की जरूरत पड़ जाए, क्योकि नगर निगम काम नहीं कर रहा है. इसी वजह से हम अपनी गाड़ी पर नाव लेकर घूम रहे हैं.

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 'विश्व विरासत पर बैंकिंग' प्रदर्शनी के उद्घाटन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा, "भारत के वसुधैव कुटुंबकम के संदेश को दुनिया भर में प्रसारित करें क्योंकि हर कोई किसी न किसी तरह से कठिनाइयों से गुजर रहा है. यदि विश्व को आगे बढ़ना है और प्रगति करनी है तो विश्व शांति के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा."

PM मोदी के 9 साल के कार्यकाल में 74 नए हवाईअड्डे बने: जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ | बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, "पिछले 9 साल में देश में 54,000 किलोमीटर नेशनल हाइवे बनाए गए हैं. वहीं छतीसगढ़ में 5 सालों में 1,890 किलोमीटर नेशनल हाइवे बने हैं. 70 साल में देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट्स बने थे, जबकि मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ 9 साल के अंदर 74 नए एयरपोर्ट्स बने हैं."

मणिपुर में मानवतावादी संकट जैसी स्थिति हो गई: कॉनराड के संगमा

शिलांग | मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा, "मणिपुर में स्थिति बहुत जटिल है और इसके कई कारक हैं. भारत सरकार को सभी पहलुओं की जांच कर उसके अनुसार कार्य करना होगा. एक पार्टी के रूप में हम चाहते हैं कि मणिपुर के हालात सामान्य हो जाएं. मणिपुर में मानवतावादी संकट जैसी स्थिति हो गई है, चाहे किसी भी समुदाय के लोग हों अंत में वे ही सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं."

भारत सरकार ने चुनिंदा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दीं.

PM मोदी 1 जुलाई को जाएंगे मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वह राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और गांव के विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी राज्य भर में लगभग 3.57 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देने की शुरुआत करेंगे.

PM मोदी-पुतिन के बीच कॉल पर बातचीत,यूक्रेन-वैगनर विद्रोह पर चर्चा

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक टेलीफोन कॉल में यूक्रेन के आसपास की स्थिति और मॉस्को ने वैगनर ग्रुप के विद्रोह को कैसे हल किया, इस पर चर्चा की.

इसमें कहा गया है कि पीएम मोदी ने वैगनर ग्रुप (प्राइवेट आर्मी) द्वारा विद्रोह से निपटने में रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के लिए समर्थन व्यक्त किया है.

भारत सरकार ने तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया

विधि आयोग सभी पार्टियों को ड्राफ्ट पढ़ने के लिए भेजे: चिराग पासवान

बिहार| चिराग पासवान, LJP(रामविलास) ने कहा, "समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात हो रही है तो बिना ड्राफ्ट पढ़े किसी का भी इसपर टिप्पणी करना सही नहीं है. मैं चाहता हूं कि विधि आयोग पहले इसका ड्राफ्ट सभी पार्टियों को पढ़ने के लिए भेजे."

मणिपुर में 8 जुलाई 2023 तक बंद रहेंगे स्कूल.

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव का छह महीने बढ़ाया गया कार्यकाल

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को राज्य सरकार की इच्छा के अनुरूप शुक्रवार (30 जून) को छह महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया. प्रस्ताव पर केंद्र की मंजूरी उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ घंटे पहले नबन्ना के राज्य सचिवालय तक पहुंच गई. द्विवेदी को शुक्रवार को ही सेवानिवृत्त होना था.

IANS को राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय से अनुमोदन पत्र दोपहर करीब 12.15 बजे राज्य कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय में पहुंचा, जब सत्ता के गलियारे में द्विवेदी के उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें शुरू हो चुकी थीं.

द्विवेदी के सेवा विस्तार के मुद्दे पर काफी समय से अटकलें चल रही थीं, क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे.

1988 बैच के IAS अधिकारी, द्विवेदी ने जून 2011 में अपने पूर्ववर्ती अलपन बंदोपाध्याय से राज्य के मुख्य सचिव का पदभार संभाला, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य सलाहकार हैं.

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर लगा बैन, 8 साल तक नहीं लड़ पायेंगे चुनाव

ब्राज़ील के सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ने से रोकने के लिए मतदान किया है. बोल्सोनारो को पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया था. बोल्सोनारो के वकीलों द्वारा फैसले के खिलाफ अपील करने की उम्मीद है.

Delhi: मंत्री आतिशी को वित्त, राजस्व और योजना का मिला अतिरिक्त प्रभार

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद मंत्री आतिशी को वित्त, राजस्व और योजना के अतिरिक्त विभाग आवंटित किए गए.

राम और काम कांग्रेस के साथ हैं: प्रताप सिंह खचरियावास

जयपुर| राजस्थान करकार में मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने कहा, "कर्नाटक में भी बीजेपी ने कहा था कि सारे रिकॉर्ड टूटेंगे लेकिन कांग्रेस की जीत हुई. आज अमित शाह ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को NIA ने गिरफ्तार किया, उन्हें NIA ने नहीं राजस्थान पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार किया. राजस्थान पुलिस और राजस्थान सरकार जनता के मर्म को समझती है. हम डायलॉगबाजी नहीं करते, हमारा काम बोलता है. राम और काम कांग्रेस के साथ हैं."

गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से जलभराव हुआ। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

AAP MP राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पहुंचे अमृतसर

पंजाब: AAP सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे. यह जोड़ा शनिवार, 1 जुलाई को श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जाएगा.

महाराष्ट्र: उद्धव गुट को झटका, आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल 1 जुलाई को शिवसेना (शिंदे गुट) में होंगे शामिल

महाराष्ट्र | युवा सेना नेता, राहुल कनाल और आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी 1 जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे.

ANI से बात करते हुए राहुल कनाल ने कहा, "मैं कल शिंदे समूह में शामिल होने जा रहा हूं और कई कार्यकर्ता भी मेरे साथ शामिल होंगे. कल दोपहर 12 बजे सीएम एकांत शिंदे की मौजूदगी में शामिल होने का समारोह ह.। उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के कहने पर और उनकी सलाह पर अपनी पार्टी में फैसले लेते हैं. स्वाभिमान नाम की भी कोई चीज होती है. कल मेरे साथ 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता शिंदे ग्रुप में शामिल होंगे'.'

भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर लगा दो मैच का बैन, 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्मान

South Asian Football Federation (SAFF) Championship 2023 | अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने कहा, "भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर कुवैत मैच के दौरान रेड कार्ड अपराध के लिए दो मैचों का प्रतिबंध और 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2023,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT