Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samantha Ruth Prabhu का मायोसिटिस के कारण एक्टिंग से ब्रेक- जानिए इसके 12 लक्षण

Samantha Ruth Prabhu का मायोसिटिस के कारण एक्टिंग से ब्रेक- जानिए इसके 12 लक्षण

Samantha Ruth Prabhu ने अपने हेल्थ पर ध्यान देते हुए और मायोसिटिस के इलाज के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.

अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Samantha Ruth Prabhu: Myositis से ग्रसित&nbsp;एक्ट्रेस सामंथा  प्रभु प्रभु जा रहीं ब्रेक पर.</p></div>
i

Samantha Ruth Prabhu: Myositis से ग्रसित एक्ट्रेस सामंथा प्रभु प्रभु जा रहीं ब्रेक पर.

(फोटो:फिट हिंदी)

advertisement

Samantha Ruth Prabhu : एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए काम से एक साल का ब्रेक लेने वाली हैं. पिछले साल सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने ऑटोइम्यून कंडीशन मायोसिटिस (Myositis) के बारे में बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सामंथा ने अपने हेल्थ पर ध्यान देते हुए और अपनी ऑटोइम्यून स्थिति, मायोसिटिस के इलाज के लिए लगभग 1 साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है.

मायोसिटिस मांसपेशियों में सूजन, लालिमा और जलन पैदा करने वाली एक हेल्थ प्रॉब्लम है. यह समस्या कई बार मांसपेशियों को बेहद कमजोर बना देता है. लक्षण एक से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं इसलिए कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह जरुर लें.

फिट हिंदी ने यहां मायोसिटिस, जिससे एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जूझ रहीं के लक्षणों के बारे में बताया है.

मांसपेशियों में दर्द रहना

(फोटो:iStock)

शरीर में चकत्ते निकलना जिसकी वजह से जलन और लालिमा रहना.

(फोटो:iStock)

हर समय मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना

(फोटो:iStock)

कुछ भी निगलने में परेशानी होना.

(फोटो:iStock)

हर समय कमजोरी लगना

(फोटो:iStock)

अचानक से बैलेंस बिगड़ जाना.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

थकान लगना और हमेशा आराम करने का मन करना.

(फोटो:iStock)

उठने और बैठने में परेशानी होना.

(फोटो:iStock)

माइग्रेन की प्रॉब्लम से परेशान रहना.

(फोटो:iStock)

शरीर में सूजन आ जाना. 

(फोटो:iStock)

डिप्रेशन से जूझना.

(फोटो:iStock)

दिल की धड़कन का अनियमित रूप से धड़कना.

(फोटो:iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT