Home Photos Sania Mirza: 37 साल की हुईं सानिया, बर्थडे पर फराह खान ने कही दिल छूने वाली बात।Photos
Sania Mirza: 37 साल की हुईं सानिया, बर्थडे पर फराह खान ने कही दिल छूने वाली बात।Photos
Sania Mirza: फराह खान ने अपनी BFF के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी दोस्त, तुम हमेशा खुश रहो, दोस्तों और उन सभी से घिरे रहो जो तुम्हें प्यार करते हैं
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
Sania Mirza: 37 साल की हुईं सानिया, बर्थडे पर फराह खान ने कही दिल छूने वाली बात।Photos
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
✕
advertisement
Sania Mirza: पूर्व भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा का आज यानी 15 नवंबर को पूरे 37 साल की हो गई. सानिया एक अच्छी प्लेयर रह चुकी हैं. उनका बॅालीवुड से भी गहरा रिश्ता है. फिल्म मेकर फराह खान और परिणीति चोपड़ा सानिया मिर्जा की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. इन तीनों की दोस्ती काफी फेमस है. फराह खान ने सोशल मीडिया पर सानिया के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.
फराह खान ने सानिया मिर्जा को विश करते हुए इंस्टा पर लिखा -"जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी दोस्त, तुम हमेशा खुश रहो, दोस्तों और उन सभी से घिरे रहो जो तुम्हें प्यार करते हैं... क्योंकि तुम इसके और इससे भी अधिक की हकदार हो".
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हैदराबादी परिवार में हुआ. इनके पिता इमरान मिर्जा, एक खेल पत्रकार थे.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
37 साल की सानिया मिर्जा ने 2003 में प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत की. 27 जनवरी 2023 को करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
जूनियर लेवल पर उन्होंने 10 सिंगल्स और 13 डबल्स टाइटल जीते. 2001 में सीनियर लेवल पर डेब्यू करने के बाद 2003 में उन्होंने अपना प्रोफेशनल टेनिस करियर शुरू किया. 16 साल की उम्र से प्रोफेशनल टेनिस करियर शुरू करने के बाद सानिया ने सिंगल्स, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में 20 साल तक टेनिस खेला.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
इनमें 6 ग्रैंड स्लैम के अलावा उन्होंने कुल 43 ट्रॉफी जीतीं. 2005 में उन्होंने पहली बार WTA सिंगल्स का टाइटल जीता था. इसके अलावा वह 2 बार फ्रेंच ओपन और 3 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के करीब पहुंची थीं, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
करियर के आखिरी दौर में सानिया मिर्जा 2 ग्रैंड स्लैम जीतने के करीब पहुंचीं, लेकिन एक भी जीत नहीं सकीं. वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन के भी मिक्स्ड डबल इवेंट में खिताब जीतने के करीब पहुंची. लेकिन, ब्राजील की जोड़ी से हार गईं.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. 3 मिक्स्ड डबल्स से और 3 ही विमेंस डबल्स में जीते. मिक्स्ड डबल्स में उन्होंने 2009 का ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 का फ्रेंच ओपन और 2014 का US ओपन टाइटल जीता. वहीं, विमेंस डबल्स में उन्होंने 2015 का विंबलडन, 2015 का US ओपन और 2016 का ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीता.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
टेनिस शुरू करने के बाद ही 2004 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिला. 2005 में शानदार प्रोफेशनल डेब्यू के बाद उन्हें वर्ल्ड टेनिस असोसिएशन (WTA) ने न्यूकमर अवॉर्ड दिया. 2006 में ही उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
2015 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न (तब राजीव गांधी खेल रत्न) अवॉर्ड और 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया.
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल 2010 को शादी की. सभी रस्में हैदराबाद स्थित होटल और सानिया के घर पर हुईं
फोटो- इंस्टाग्राम/Sania Mirza
2018 में बेटे इजहान का जन्म हुआ. पिछले साल नवंबर महीने में शोएब मलिक से तलाक की खबरें आई थीं. हालांकि, उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया.