ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोएब मलिक ने सानिया के साथ अनबन की खबरों को कहा अफवाह, बोले-पहले जैसा है प्यार

शोएब मलिक ने कहा बिजी शेड्यूल की वजह से हमें साथ रहने का टाइम नहीं मिल पाता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के रिश्ते में चल रहीं अनबन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें सामने आ रही थीं. बताया जा रहा था कि दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए हैं कि मामला तलाक तक पहुंच गया है. लेकिन शोएब ने अनबन की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. शोएब का कहना है तलाक की खबरें महज अफवाह है असल में बिजी शेड्यूल की वजह से हम एक दूसरे को टाइम नहीं दे पा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

शोएब मलिक ने कहा बिजी शेड्यूल की वजह से हमें साथ रहने का टाइम नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि इन दिनों सानिया आईपीएल में शो कर रही हैं, इसलिए ईद पर साथ नहीं है और मैं उनको मिस कर रहा हूं. बता दें, शोएब ने सानिया के साथ चल रही अनबन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह भले ही साथ में समय ना बिता पा रहे हों, पर उनके बीच पहले जैसा ही प्यार है. उन्होंने आगे कहा कि तलाक कि ऐसी अफवाह पर हम ध्यान नहीं देते हैं. "इसलिए न तो मैनें न सानिया ने इन अफवाहों को लेकर कोई बयान जारी किया.

0

ईद पर सानिया को मिस कर रहा हूं

22 अप्रैल 2023 को पाकिस्तान के एक शो में जब शोएब से सवाल पूछा गया कि खबरें चल रहीं है कि आपके और सानिया मिर्जा के ताल्लुकात अच्छे नहीं है-

जवाब में शोएब ने कहा- अगर ईद के दिन साथ होते तो बहुत अच्छा होता, लेकिन सानिया के अपने कमिटमेंट्स है, इन दिनों वो IPL में शोज कर रही हैं, जिसकी वजह से हम लोग साथ में नहीं है. लेकिन हमेशा कि तरह जो प्यार मोहब्बत है वो वहीं है. यह है कि मैं उनको मिस जरूर करता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया-शोएब की 2010 में हुई थी शादी

बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी रचाई थी और उनका एक बेटा भी है. हाल ही में सानिया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. दोनों का साथ में ओटीटी प्लेटफोर्म पर मिर्जा मलिक शो भी सामने आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया मिर्जा ने अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी में डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप WTA Dubai Duty Free Championships में खेला था. 36 वर्षीय सानिया, 2003 में प्रो बनीं, और छह ग्रैंड स्लैम खिताबों को अपने नाम कर टेनिस से विदाई ली, जिसमें स्विस दिग्गज मार्टिना हिंगिस के साथ तीन महिला युगल भी शामिल हैं. साथ ही महेश भूपति (2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन) के साथ तीन में से दो मिश्रित युगल जीते और ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन की ट्रॉफी जीती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×