Home Photos वाराणसी: "सर्व सेवा संघ" पर चला बुलडोजर, बापू के विचारों की बगिया उजड़ी| Photos
वाराणसी: "सर्व सेवा संघ" पर चला बुलडोजर, बापू के विचारों की बगिया उजड़ी| Photos
Sarv Seva Sangh परिसर को जिलाधिकारी के आदेश पर इसे पहले खाली कराया गया और बाद में रेलवे को कब्जा दिया गया था.
चंदन पांडे
तस्वीरें
Published:
i
वाराणसी: Sarv Seva Sangh पर बुलडोजर एक्शन
(फोटो-चंदन पांडेय)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार, 12 अगस्त की सुबह वही हुआ जिसका अंदेशा सर्व सेवा संघ (Sarv Seva Sangh) के लोग जाता रहे थे. बुलडोजर ने गांधी के विचारों को नेस्तनाबूत किया और ऐतिहासिक परिसर को रौंद डाला. गांधी और उनके विचारों से जुड़े लोगों की मौजूदगी और पुलिस के घेरे में बुलडोजर गरजता रहा. 10 तस्वीरों में पूरे घटनाक्रम को देखें.
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आखिरकार शनिवार, 12 अगस्त की सुबह गांधी के विचारों और उनकी स्मृतियों पर बुलडोजर चला. गांधी, विनोबा, जेपी और लोहिया से जुड़ी संस्था "सर्व सेवा संघ" के भवन को बुलडोजर ने रौंद डाला.
(फोटो-चंदन पांडेय)
सर्व सेवा संघ में स्थित गांधी की बगिया को बुलडोजर ने उजाड़ा, गेस्ट हाउस को गिराया
(फोटो-चंदन पांडेय)
गांधी और विनोबा के विचारों को रौंदता बुलडोजर और उड़ती धूल
(फोटो-चंदन पांडेय)
सर्व सेवा संघ भवन में आवासीय भवन को गिराता बुलडोजर, जहां कभी रहते थे लोग
(फोटो-चंदन पांडेय)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सर्व सेवा संघ परिसर को जिलाधिकारी के आदेश पर इसे पहले खाली कराया गया और बाद में रेलवे को कब्जा दिया गया था. बुलडोजर एक्शन के समय परिसर के अंदर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था दिखी, ताकि कोई विरोध ना हो सके.
(फोटो-चंदन पांडेय)
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को वाद निस्तारण के लिए कहा था. सर्व सेवा संघ के सदस्यों का आरोप है की सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश के बाद भी जिला प्रशासन ने सेकंड सैटरडे, रविवार और 15 अगस्त की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए डिमोलिशन की कार्रवाई करा कर इसे नेस्तनाबूत कर दिया.
(फोटो-चंदन पांडेय)
वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ का गेट बंद कर किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगी थी. गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रही.
(फोटो-चंदन पांडेय)
वाराणसी के राजघाट में स्थित सर्व सेवा संघ की भवन को आंखों के सामने जमींदोज होता देख बिलखते गांधीवादी विचारक
(फोटो-चंदन पांडेय)
सर्व सेवा संघ के चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स, किसी को भी आने की अनुमति नहीं थी
(फोटो-चंदन पांडेय)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)