Home Photos उत्तर भारत में भीषण गर्मी: इंसानों से लेकर जानवर ऐसे रख रहे खुद को कूल | Photos
उत्तर भारत में भीषण गर्मी: इंसानों से लेकर जानवर ऐसे रख रहे खुद को कूल | Photos
Severe heat wave: दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
उत्तर भारत में भीषण गर्मी: इंसानों से लेकर जानवर ऐसे रख रहे खुद को कूल | Photos
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
दिल्ली (Delhi) से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान सहित उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. सभी लोग गर्मी से बहुत परेशान हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन राज्यों में भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. आलम ये है कि लोग धूप से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, सिर से लेकर पांव तक खुद को ढककर बाहर निकल रहे हैं तो बच्चे पानी में दिन बिता रहे हैं. दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में तेज गर्मी से बचने के लिए पानी में खेलते बच्चे. बता दें, 29 मई 2024 को शहर के कुछ हिस्सों में तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
फोटो: PTI
नई दिल्ली के एक तालाब का नजारा. जहां प्रचंड गर्मी से बचने के लिए कोई सिर ढककर निकल रहा है तो कोई तालाब किनारे समय बिता रहा है.
फोटो: PTI
ये तस्वीर रांची की है. जहां तपती धूप को बच्चे तालाब में अपनी बचपन की मस्ती से हराते हुए नजर आए.
फोटो: PTI
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच सिर ढककर जाती हुई महिला और बच्चियां.
फोटो: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गर्मियों के तपते दिनों में जानवरों के लिए भी कई तरह के प्रयास जारी हैं. दिल्ली के चिड़ियाघर में एक रॉयल बंगाल टाइगर पर पानी छिड़का जा रहा है ताकि उसे भी ठंडक मिल सके.
फोटो: PTI
प्रचंड गर्मी में अपने बाड़े में एक खूबसूरत जोड़ा. तपती धूप में भी उनकी मोहब्बत की कहानी दिलकश है.
फोटो: PTI
गर्मियों के दिनों में पानी की कुछ बूंदें भी तरोताजा कर देती हैं. ब्राउन एंटलर वाला हिरण भी एक फुहार से राहत लेते हुए.
फोटो: PTI
दिल्ली के चिड़ियाघर में एक हाथी को तपती गर्मी में राहत का फव्वारा देता स्टाफ.