पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार, 12 जनवरी की देर शाम 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर तमाम नेताओं ने शोक जताया है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव खुद सिंगापुर के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, उन्होंने वीडियो जारी कर शोक जताया और कहा कि मैं उनके निधन पर बेबस महसूस कर रहा हूं.
शरद यादव ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और की बड़े पदों पर रहे. वे 3 राज्यों से 7 बार सांसद रहे. लालू यादव के साथ उनके रिश्ते शुरू के दिनों में काफी अच्छे रहे, लेकिन 1999 के चुनावों में लालू को हराने के बाद दोनों के बीच रिश्तों में खटास आने लगी, लेकिन 2018 में शरद यादव ने अपनी पार्टी का विलय RJD में कर लालू के साथ फिर दोस्ती निभाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)