Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"बिजली गिराने मैं हूं आई...", 'मिर्जापुर' फेम श्वेता त्रिपाठी का रेट्रो लुक | Photos

"बिजली गिराने मैं हूं आई...", 'मिर्जापुर' फेम श्वेता त्रिपाठी का रेट्रो लुक | Photos

Shweta Tripathi फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा की डिजाइन की गई सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>श्वेता त्रिपाठी ने&nbsp;फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा की डिजाइन की गई सफेद साड़ी में जलवा बिखेरा.</p></div>
i

श्वेता त्रिपाठी ने फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा की डिजाइन की गई सफेद साड़ी में जलवा बिखेरा.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

advertisement

मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur Web series) में गोलू गुप्ता का रोल निभाने वली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा की डिजाइन की गई सफेद साड़ी में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बिजली गिराने मैं हूं आई, कहते हैं मुझको..."

श्वेता त्रिपाठी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की. इनमें वे ग्रे एम्बेलिशमेंट वाली सफेद साड़ी पहने हुए रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा ने श्वेता की साड़ी डिजाइन की है.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

अपने लुक को पूरा करने के लिए, उन्होंने डिजाइनर फाल्गुनी मेहता का चोकर पहना.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

उन्होंने कैप्शन में लिखा,  "बिजली गिराने मैं हूं आई, कहते हैं मुझको..."

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6 जुलाई 1985 को नई दिल्‍ली में जन्मी श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

एक्‍ट्रेस हिंदी फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, श्वेता ने अपना करियर एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में शुरू किया था, उन्होंने डिज्नी चैनल के टीन सिटकॉम 'क्या मस्त है लाइफ' से टेलीविजन पर अपना डेब्यू किया था.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

एक्ट्रेस ने मसान (2015) में शालू गुप्ता के रूप में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता, इस रोल के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का जी सिने पुरस्कार भी अपने नाम किया.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

उन्होंने 'हरामखोर', 'गॉन केश', 'रात अकेली है', 'द इललीगल' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया, मिर्जापुर में उनके गोलू गुप्ता के किरदार ने उन्हें नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

फोटोज: इंस्टाग्राम/@battatawada

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT