Home Photos Sikkim Flash Flood: अब तक 14 लोगों की मौत-102 लापता, तस्वीरों में भयावह मंजर
Sikkim Flash Flood: अब तक 14 लोगों की मौत-102 लापता, तस्वीरों में भयावह मंजर
Sikkim Flood: डिफेंस PRO के मुताबिक, ल्होनक झील के ऊपर 3-4 सितंबर की दरमियानी रात बादल फटा, इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
सिक्किम में बादल फटने से बाढ़
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
सिक्किम (Sikkim) में अचानक आई बाढ़ (Flash Flood) में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 102 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें 23 भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं. ये जानकारी सिक्किम सरकार ने दी. राज्य सरकार के अनुसार, बाढ़ में 26 लोग घायल भी है.
दरअसल, बुधवार, 4 अक्टूबर को ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया और अचानक बाढ़ आ गई.
नदी के पास वाले इलाके में ही सेना का कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आने से बह गया. गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया, "अचानक पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ना पड़ा, जिसकी वजह से नीचले इलाके भी डूबने लगे हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
सेना के मुताबिक, बादल फटने की घटना के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फिट तक बढ़ गया. इसके बाद नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
कई घरों में भी नदी का पानी घुस आया है. लोग घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में चले गए हैं. हालांकि जानमाल के नुकसान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया कि सिंगताम जिले के पास बारदांग में खड़े सेना के 41 वाहन डूब गए.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
सिक्किम के सिंगतम जिले में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का जायजा लिया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया कि हादसे के बाद सेना के लापता जवानों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला एनएच 10 का कुछ हिस्सा भी पूरी तरह बाढ़ के पानी में बह गया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
जलपाईगुड़ी प्रशासन ने तीस्ता नदी के निचले क्षेत्रों को खाली कराना शुरू कर दिया है. सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इससे पहले सिक्किम में 16 जून को भी बादल फटा था, जिसमें कई लोग इससे प्रभावित हुए थे.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने दौरे के दौरान अधिकारियों को लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है.