Home Photos हिमाचल: सोलन में आसमानी आफत, मलबे के ढेर में बदला पहाड़, 7 लोगों की मौत- रेस्क्यू जारी
हिमाचल: सोलन में आसमानी आफत, मलबे के ढेर में बदला पहाड़, 7 लोगों की मौत- रेस्क्यू जारी
Himachal Pradesh: बताया जा रहा है कि रात करीब 2ः30 बजे बादल फटने की घटना हुई, जिस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
हिमाचल: सोलन में आसमानी आफत, मलबे के ढेर में बदला पहाड़, 7 लोगों की मौत- रेस्क्यू जारी
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार कुदरत कहर बरपा रही है और इसी कहर के चलते बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सोलन के जादोन गांव में बादल फटा है. जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है. चार शव निकाल लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि बादल फटने की यह घटना रात करीब डेढ़ बजे के आस पास हुई. बादल फटने के बाद यहां दो घर और एक गौशाला बह गई. देखिए हादसे की तस्वीरें...
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. सीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया कि "सोलन जिले की धवला उप-तहसील के जादोन गांव में बादल फटने की दुखद घटना में 7 लोगों की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस कठिन समय में हम आपके दर्द और दुःख में सहभागी हैं."
(फोटो- क्विंट हिंदी)
हिमाचल प्रदेश में लगातार कुदरत कहर बरपा रही है और इसी कहर के चलते बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
हिमाचल के सोलन के ममलीग में बादल फटा है. जिससे सात लोगों की मौत हो गई है. चार शव निकाल लिए गए हैं और बाकियों की तलाश जारी है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बादल फटने की यह घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई. बादल फटने के बाद यहां दो घर और एक गोशाला बह गई. इसमें सात लोगों की मौत हो गई है. दो लोगों को बचाया गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बादल फटने के बाद भारी मलबा आया जिसमें घर पानी की तरह बह गए और अंदर सोए हुए लोग मलबे की चपेट में आ गए.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बादल फटने का यह हादसा सोलन के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उपतहसील के जदों गांव में हुआ है. मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान हरिचंद और स्थानीय लोग रेस्कयू में जुटे हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बताया जा रहा है कि बादल फटने की यह घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई. बादल फटने के बाद यहां दो घर और एक गौशाला बह गई. इसमें सात लोगों की मौत हो गई है. जबकी दो का रेस्क्यू कर लिया गया है.