Home Photos Sukhdev Singh Gogamedi Murder: विरोध में आगजनी, हिंसा, नारेबाजी.. राजस्थान बंद की तस्वीरें
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: विरोध में आगजनी, हिंसा, नारेबाजी.. राजस्थान बंद की तस्वीरें
Rajasthan Band Photos: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: Rajasthan Band Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी(Sukhdev Singh Gogamadi) की मंगलवार, 5 दिसंबर को उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी. जिसके विरोध में बुधवार, 6 दिसंबर को गुस्साए लोगों ने राजस्थान बंद का आह्वान किया था. राजस्थान बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने रोड जाम किया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. जयपुर के अलावा चूरू, उदयपुर, अलवर और जोधपुर जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.
(फोटो: PTI)
राजस्थान पुलिस प्रमुख उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है.
(फोटो: PTI)
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के एक दिन बाद अजमेर में उनके समर्थकों ने 'राजस्थान बंद' के दौरान विरोध प्रदर्शन किया.
(फोटो: PTI)
सरकार ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है
(फोटो: PTI)
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार महेंद्रगढ़ से जुड़े बताए जा रहे हैं. एक शूटर नितिन फौजी जिला के गांव दौंगड़ा जाट का निवासी बताया जा रहा है.
(फोटो: PTI)
हत्या के विरोध में राजपूत समाज के लोग धरने पर बैठे. राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था.
(फोटो: PTI)
बीजेपी नेता दीया कुमारी ने कहा, "मैंने कल राजस्थान के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर से बात की. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और हमलावरों को फांसी हो
(फोटो: PTI)
गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है
(फोटो: PTI)
राजस्थान बंद के दौरान 6 दिसंबर को दुकानों-गलियों में सन्नाटा पसरा रहा.
(फोटो: PTI)
जोधपुर में राजस्थान बंद के दौरान एक सड़क सुनसान नजर आई