Home Photos Surat Diamond Bourse का PM मोदी ने किया उद्घाटन, अंदर और बाहर से दिखता है ऐसा| Photos
Surat Diamond Bourse का PM मोदी ने किया उद्घाटन, अंदर और बाहर से दिखता है ऐसा| Photos
'सूरत डायमंड बोर्स' 384 मिलियन डॉलर की लागत से बन कर तैयार हुआ है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Surat Diamond Bourse का PM मोदी ने किया उद्घाटन, अंदर और बाहर से दिखता है ऐसा| Photos
फोटो- Bhupendra Patel/X
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार, 17 दिसंबर को सूरत में बने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस परिसर 'सूरत डायमंड बोर्स' (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन किया. यह हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. 'सूरत डायमंड बोर्स' अमेरिका के 'पेंटागन' से भी बड़ा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा, "सूरत डायमंड बोर्स देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक गेम-चेंजर है." तस्वीरों में देखिए 'सूरत डायमंड बोर्स' अंदर और बाहर से कैसा दिखता है?
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार, 17 दिसंबर को 'सूरत डायमंड बोर्स' का उद्घाटन किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस परिसर है.
फोटो- Narendra Modi/X
'सूरत डायमंड बोर्स' हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा.
फोटो- Narendra Modi/X
'सूरत डायमंड बोर्स' दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस परिसर है. इससे पहले अमेरिका का 'पेंटागन', दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस परिसर था.
फोटो- Narendra Modi/X
पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा, ''सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइन, भारतीय डिजाइनरों, भारतीय सामग्रियों और भारतीय अवधारणाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है.''
फोटो- Narendra Modi/X
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "आज सूरत दुनिया के शीर्ष 10 विकासशील शहरों में से एक है. सूरत को कभी 'सन सिटी' के नाम से जाना जाता था. लेकिन आज यहां के लोगों ने अपनी मेहनत से इसे 'हीरा नगरी' बना दिया है."
फोटो- Bhupendra Patel/X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा, "सूरत डायमंड बोर्स देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक गेम-चेंजर है."
फोटो- Surat Diamond Bourse
"सूरत डायमंड बोर्स" जुलाई 2023 में 32 बिलियन (384 मिलियन डॉलर) की लागत से बन कर तैयार हुआ है.
फोटो- Surat Diamond Bourse
"सूरत डायमंड बोर्स" 6.7 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है.
फोटो- Surat Diamond Bourse
"सूरत डायमंड बोर्स" के अध्यक्ष नागजीभाई सकारिया के अनुसार, इसमें 15 मंजिला टावरों की संख्या नौ है और लगभग 4,700 कार्यालय हैं.
फोटो- Surat Diamond Bourse
डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत में दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत कच्चे हीरे काटे और पॉलिश किए जाते हैं.