Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित का भांगड़ा, पांड्या ढोल पर थिरके.. T20 World Cup विजेता टीम इंडिया पहुंची दिल्ली| Photos

रोहित का भांगड़ा, पांड्या ढोल पर थिरके.. T20 World Cup विजेता टीम इंडिया पहुंची दिल्ली| Photos

T20 World Cup Champions Grand Welcome: शाम में मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच टीम इंडिया करेगी विक्ट्री परेड

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 World Cup विजेता टीम इंडिया पहुंची दिल्ली</p></div>
i

T20 World Cup विजेता टीम इंडिया पहुंची दिल्ली

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

ICC Men's 2024 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम अपने विजयी 2024 टी20 विश्व कप कैंपेन के बाद आखिरकार दिल्ली पहुंच गई है. गुरुवार, 4 जुलाई की सुबह लगभग 6:05 बजे टी20 विश्व चैंपियंस को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी.

भारतीय टीम सीधे चाणक्यपुरी स्थित आईटीसी मौर्य होटल पहुंची, जहां उनका एक और भव्य स्वागत किया गया. भारतीय टीम की जर्सी के रंग वाला केक भी विनर्स के लिए तैयार किया गया था.

क्विंट हिंदी आपके लिए लेकर आया है जश्न की तस्वीरें.

भारतीय टीम के कप्तान ढोल की थाप पर भांगड़ा करते दिखे.

(फोटो- द क्विंट)

उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी थिरकते दिखे.

(फोटो- द क्विंट)

वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी और निर्णायक ओवर पांड्या ने ही किया था.

(फोटो- द क्विंट)

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि मौका कितनी खुशी का है.

(फोटो- द क्विंट)

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपने बेबाक अंदाज में नजर आए.

(फोटो- द क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उम्मीद है कि टीम दिन में लगभग 11 बजे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी.

(फोटो- द क्विंट)

भारतीय टीम की जर्सी के रंग वाला केक भी विनर्स के लिए तैयार किया गया था.

(फोटो- द क्विंट)

कोच के रूप में अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले 'द वॉल' राहुल द्रविड़

(फोटो- द क्विंट)

हर भारतीय के दिल में अपने यादगार और संभवतः कप जीताउ कैच करने वाले सुर्यकुमार यादव

(फोटो- द क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT