Home Photos ताइवान में 25 साल का सबसे तीव्र भूकंप, ढह गईं गगनचुंबी इमारतें, 7 की मौत। Photos
ताइवान में 25 साल का सबसे तीव्र भूकंप, ढह गईं गगनचुंबी इमारतें, 7 की मौत। Photos
Taiwan Earthquake: चेतावनी के तौर पर दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
ताइवान में 25 साल का सबसे तीव्र भूकंप, ढह गईं गगनचुंबी इमारतें, 7 की मौत। Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
ताइवान के पूर्वी हिस्से में 3 अप्रैल को 25 साल का सबसे तीव्र भूकंप आया. इस भूंकप के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. चेतावनी के तौर पर दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.4 थी, जिसका केंद्र ताइवान के हुआलिएन शहर से 18 किलोमीटर (11 मील) दक्षिण में 34.8 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप से 26 इमारतें ढह गईं. तस्वीरों में देखें भूकंप के बाद का मंजर...
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान के इस भूकंप को 25 सालों का सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है. इससे पहले 1999 में ताइवान में ऐसा भीषण भूकंप आया था, जिसमें 2400 लोगों की मौत हो गई थी और 5 हजार से ज्यादा इमारतें ढ़ह गई थीं. यह ताइवान में 25 सालों में तगड़ा भूकंप हैं.
फोटो-पीटीआई
ताइपे के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वू चिएन फू ने कहा, भूकंप को पूरे ताइवान और अपतटीय द्वीपों पर महसूस किया गया... यह 25 वर्षों में सबसे मजबूत भूकंप है."
फोटो-पीटीआई
ताइवान की राजधानी ताइपे के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के सिस्मोलॉजी सेंटर के निदेशक वू चिएन फू ने बताया कि भूकंप के ये झटके पूरे देश में आसपास के द्वीपों पर महसूस किए गए हैं.
फोटो-पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ताइवान के पड़ोसी देश जापान ने भी भूकंप के जोरदार झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया.
फोटो-वीडियो से स्क्रीनशॉट
जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने 3 मीटर (10 फीट) ऊंचाई वाली सुनामी की लहरों के आने की चेतावनी जारी की है.
Courtesy: X/Frontline
ये तस्वीर राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने जारी की है. इस तस्वीर में, बचाव दल के सदस्य भूकंप के कारण झुक गई एक इमारत में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे अंदर फंस गए लोगों को बचाया जा सके.
(फोटो: PTI)
बचाव दल के सदस्य दक्षिणी ताइवान के पिंगटुंग सैन्य हवाई अड्डे पर राहत कार्य पर जाने के लिए तैयार हो रहे हैं.