Home Photos Dubai Flood: पानी में डूबा रेगिस्तान के बीच बसा शहर, 2 दिन में डेढ़ साल बराबर बारिश| Photos
Dubai Flood: पानी में डूबा रेगिस्तान के बीच बसा शहर, 2 दिन में डेढ़ साल बराबर बारिश| Photos
UAE Flood Pics: संयुक्त अरब अमीरात में 75 साल की रिकॉर्ड बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दुबई में एक साथ उतनी बारिश हुई है जितनी 1.5 साल में होती है
Photo: PTI
✕
advertisement
UAE Flood: संयुक्त अरब अमीरात में 24 घंटे के अंदर हुई बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. 15 अप्रैल की शाम से 16 अप्रैल की शाम तक दुबई में इतनी बारिश हुई जितनी करीब डेढ़ साल में होती है. UAE में बारिश और तूफान के चलते अफरातफरी मच गई. कई फ्लाइट्स या तो कैंसिल हो गई या डाइवर्ट कर दी गईं.
UAE के साथ ही (बहरीन (Bahrain), ओमान (Oman), कतर (Qatar) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) में भी भारी बारिश हुई है. ओमान में बारिश और तूफान की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है.
तस्वीरों में देखिए दुबई में तूफान और बारिश के बाद कैसे हालात हैं.
दुबई में हुई रिकॉर्ड बारिश और तूफान के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. UAE में स्कूल बंद कर दिये गये और कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया है.
Photo: क्विंट हिन्दी
बारिश के चलते लोग दुबई मॉल में भी फंस गये. शहर में मेट्रो की सुविधा कुछ देर के लिए निलंबित कर दी गई.
Photo: क्विंट हिन्दी
रेगिस्तानी शहर में अचानक हुई बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातयात बाधित हो गया है.
Photo: PTI
UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) के अनुसार 24 घंटे से भी कम समय में UAE के शहर अल ऐन में 254mm बारिश हुई है. अल जजीरा की रिपोर्ट के हिसाब से 1949 के बाद से इतनी बारिश कभी नहीं हुई.
Photo: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दुबई एयरपोर्ट में पानी भरने की वजह से कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी हैं और कई के रूट डाइवर्ट कर दिये गये हैं.
Photo: क्विंट हिन्दी
उम्म अल क्वैन: अल जजीरा के अनुसार रास अल खैमाह में एक 70 साल के व्यक्ति की बाढ़ में अपनी कार में फंसने से मौत भी हो गई है.
Photo: क्विंट हिन्दी
गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई में 142 mm बारिश हुई है जो करीब उतनी है जितनी इस रेगिस्तानी शहर में डेढ़ साल में होती है.
Photo: क्विंट हिन्दी
UAE से पहले इस बारिश और तूफान का कहर ओमान पर भी बरसा जहां 18 लोगों की मौत हो गई.