Ugadi 2019: भारत में उगाडी 6 अप्रैल 2019 को मनाया जा रहा है, ये त्योहार कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलांगना राज्य में ज्यादा फेसम है. इस दिन वहां के लोग नया साल सेलिब्रेट करते हैं.
इस खास मौके पर वहां के लोग नए कपड़े पहनते हैं, रंगोली बनाते हैं और अपने घरों के प्रवेश द्वार को आम के पत्तों से सजाते हैं. ऐसी मान्यता है कि दरवाजे पर आम के पत्ते लगाने से भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश खुश होते हैं. लोगों के लिए कर्नाटक की कई जगहों पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाता है.
यहां पर कुछ कोट्स, मैसेज और तस्वीरें हैं जिन्हें इस खास मौके पर आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं.
बता दें कि कल चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2019) भी शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और इसके बाद लोग राम नवमी मनाते हैं. कई लोग पूरे नौ दिन तो कई सिर्फ पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)