Home Photos Urmila Matondkar: 16 साल बाद OTT पर कमबैक, कैसा रहा 'रंगीला गर्ल' का फिल्मी सफर
Urmila Matondkar: 16 साल बाद OTT पर कमबैक, कैसा रहा 'रंगीला गर्ल' का फिल्मी सफर
Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
उर्मिला मातोंडकर की एक गलती ने डुबोई करियर, अब 16 साल बाद OTT से करेंगी कमबैक|Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बाॅलीवुड में 90 के दशक की टाॅप एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 4 फरवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. इनका नाम उन एक्ट्रेस में शुमार है, जो उस दौर में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थी. उर्मिला ने 'जुदाई, रंगीला, सत्या जैसे बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है. अब 16 साल बाद 'रंगीला गर्ल' से मशहूर उर्मिला ओटीटी के जरिए कमबैक करेंगी. चलिए जानते हैं कैसा रहा उनका फिल्मी सफर?
उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके माता का नाम सुनीता मातोंडकर और पिता का नाम श्रीकांत है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई से पूरी की है. साथ ही मुंबई के ही डीजी रूपारेल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. बात करें उर्मिला की बचपन की, तो जब वह अपने दादा से साथ थियेटर देखने जाया करती थीं और वहीं से उन्हें एक्टिंग में रूचि होने लगी.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल में की थी. उन्हें मलयालम फिल्म "चाणक्यन" में कमल हासन के ऑपोजीट लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला. इसके बाद 1991 में आई फिल्म "नरसिम्हा" से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
अगर बात करें उर्मिला की फिल्मी जर्नी की तो "आ गले लग जा" में उनके एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहना मिली लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1995 में आई फिल्म "रंगीला" से. इस फिल्म में उर्मिला ने मिली का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार की भूमिका में थे. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि उस साल के 41वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म रंगीला के लिए 7 अवार्ड मिले.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
गोपाल राय के निर्देशन में बनी फिल्म "रंगीला" की सफलता के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने 1999 में 6 फिल्मों में काम किया जिसमें "जानम समझा करो, हम तुम पे मरते हैं, दिल्लगी, सत्या, मस्त, कौन है खूबसूरत" शामिल है. यही समय था जब उर्मिला फिल्मों में काम करने के लिए हीरो से भी ज्यादा चार्ज करती थीं.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कि उर्मिला ने अपने जीवन की सबसे ज्यादा 13 फिल्म रामगोपाल वर्मा के साथ की. कुछ समय बाद गोपाल वर्मा ने भी उर्मिला के साथ फिल्म बनाना बंद कर दिया. जिसके बाद उनका एक्टिंग करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
इसके बाद उन्होंने कुछ मराठी और रीजनल फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता नहीं मिली. तब उर्मिला ने टेलीविजन पर कदम रखा और डांस रियलिटी शो "झलक दिखला जा", "चक धूम धूम" जैसे शो में बतौर सेलिब्रिटी जज के तौर पर भूमिका निभाई.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
उर्मिला मातोंडकर 2016 में अपने से 10 साल छोटे बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी करके सबको चौंका दिया. उर्मिला महाराष्ट्रियन हिंदू हैं, जबकि मोहसिन मुस्लिम इसलिए शादी के बाद मीडिया में यह अफवाहें उड़ीं कि उर्मिला ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वो मुस्लिम बन गई हैं. उर्मिला ने धर्म परिवर्तन वाले अफवाहों से साफ इनकार करते हुए कहती है कि मैं अभी भी हिंदू हूं और आगे भी रहूंगी.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
बॉलीवुड में काम न मिलने के कारण उर्मिला ने 2019 में राजनिति में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की और लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन किया. उन्होंने उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई और बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गईं. चुनाव हारने के पांच महीने बाद ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और कुछ समय बाद शिवसेना जॉइन कर ली.
(फोटो: @IG/urmilamatondkarofficial)
साल 2008 में वे आई फिल्म 'ईएमआई' में आखिरी बार मेन लीड में नजर आई थी. इसके बाद छोटे-मोटे रोल मिला, लेकिन मेन लीड रोल में काम नहीं मिल पाया. लेकिन अब 16 साल बाद उर्मिला अपने एक्टिंग जर्नी में वापस आ रही हैं. इस साल आने वाली वेब सीरीज "तिवारी" में उर्मिला मेन किरदार में नजर आएंगी.