ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब उर्मिला से भिड़ने के मूड में कंगना,ट्विटर पर चल रहा वार-पलटवार

ट्विटर पर दोनों में पिछले कुछ महीनों से जुबानी जंग बढ़ी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार चर्चा का कारण एक्टर और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर के साथ हुआ उनका विवाद है. कंगना और उर्मिला के बीच बहस उस समय और तेज हो गई जब कंगना ने उर्मिला से पूछा कि उनके नए ऑफिस के लिए 3 करोड़ रुपए कहां से आए. इसके जवाब में, उर्मिला ने एक वीडियो क्लिप में कहा कि वह साबित कर सकती है कि उन्होंने वैध रूप से संपत्ति खरीदी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“नमस्कार कंगना जी. मुझे मेरे बारे में आपकी राय का पता चला. वास्तव में, पूरे देश ने इसे सुना है. मैं आज पूरे देश के सामने आपको सूचित करना चाहूंगी कि मैं किसी भी समय और आप के पसंद के स्थान पर दस्तावेज मुहैया कराने के लिए तैयार हूं. इन दस्तावेजों में 2011 में अंधेरी में खरीदे गए फ्लैट के कागजात शामिल हैं, जो मैंने 25 से 30 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद हासिल की थी. मैंने मार्च के पहले सप्ताह में फ्लैट बेच दिया और यह साबित करने के लिए मेरे पास पर्याप्त दस्तावेज हैं. उसी पैसे से मैंने नया ऑफिस खरीदा है और उसके दस्तावेज भी मेरे पास हैं.”
उर्मिला मातोंडकर, एक्टर और शिवसेना नेता

उर्मिला ने कहा, “आपकी सरकार ने आपको वाई-प्लस सुरक्षा दी है, क्योंकि आपने उन्हें बताया था कि आपके पास एनसीबी के नामों की एक सूची है. राष्ट्र आपकी सूची की प्रतीक्षा कर रहा है. राष्ट्र कठिन दौर से गुजर रहा है और ड्रग के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी . इसलिए, मैं चाहती हूं कि जब आप आएं तो आप उस सूची को साथ में लाएं.”

उर्मिला ने अपने वीडियो संदेश को समाप्त करते हुए कहा, “मुझे आपके जवाब का इंतजार है. तब तक जय हिंद, जय महाराष्ट्र और गणपति बप्पा मोरया.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना का उर्मिला मातोंडकर पर हमला

उर्मिला का वीडियो कंगना के पहले दिन के ट्वीट के जवाब में था, जिसमें उन्होंने कहा था, “प्रिय उर्मिला जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाया, वो भी कांग्रेस तोड़ रही है. सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केसेज ही लगे हैं. काश, मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती. कितनी बेवकूफ हूं मैं.”

उर्मिला, जो पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं, पिछले साल दिसंबर में शिवसेना में शामिल हुई थीं. कंगना के साथ उनके शब्दों की लड़ाई पिछले कुछ महीनों में बढ़ी है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×