Home Photos Uttarkashi: 10वें दिन सुरंग में पहुंचा कैमरा, तस्वीरों में देखिए मजदूरों का हाल
Uttarkashi: 10वें दिन सुरंग में पहुंचा कैमरा, तस्वीरों में देखिए मजदूरों का हाल
Uttarkashi Tunnel Collapse| 6 इंच चौड़ी पाइपलाइन के माध्यम से एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर भेजा गया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Uttarkashi: टनल में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई, परिवार वालों से बात हुई
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों की आज यानी 21 नवंबर को पहली तस्वीर सामने आई. मलबे के आर-पार 6 इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली गई है, जिसके जरिए एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर भेजा गया. इसमें मजदूरों से बातचीत की गई. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. इसी पाइप के जरिए बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना मिल पाया.
दिवाली के दिन 12 नवंबर को उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग करीब 60 मीटर तक धंस गई थी, जिसके बाद से 41 मजदूर अंदर ही फंस हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर मजदूरों की तस्वीरें शेयर की.
टनल के अंदर फंसे मजदूरों की तस्वीर.
फोटो- क्विंट हिंदी
पाइप के जरिए मजदूरों से संपर्क हो पाया है. लोग बाहर अपने परिवार वालों से और अधिकारियों से बात कर पा रहे हैं.
फोटो- क्विंट हिंदी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंदर फंसे मजदूरों की तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने कहा, "सभी श्रमिक पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत के साथ कोशिश कर रहे हैं."
फोटो- क्विंट हिंदी
पाइप के जरिए ही मजदूरों को खाना भी भेजा जा रहा है. 20 नवंबर की रात पहली बार गर्म खाना अंदर भेजा गया.
फोटो- क्विंट हिंदी
अंदर फंसे मजदूर अभी भी बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. इंजीनियर्स और NDRF की टीम उन्हें बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी है.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आज हादसे का 10वां दिन है. 12 नवंबर को दिवाली के दिन ही सिक्यारा टनल धंस गया था, जिसमें 10 मजदूर फंस गए.
फोटो- क्विंट हिंदी
डंडालगांव की ओर से टनल में THDCIL की ड्रिलिंग शुरू हो सकती है. मशीने टनल के पास पहुंच चुकी हैं.
फोटो- क्विंट हिंदी
मजदूरों के परिजनों की वाकी-टाकी के माध्यम से बात कराई जा रही है. मजदूरों के परिजन टनल के बाहर ही मौजूद हैं.
फोटो- क्विंट हिंदी
टनल के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया का जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है.
फोटो- पीटीआई
बचाव कार्य में कई विदेशी एक्सपर्ट और मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.