Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarkashi: चिनूक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश AIIMS लाए गए सभी मजदूर|Photos

Uttarkashi: चिनूक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश AIIMS लाए गए सभी मजदूर|Photos

Uttarkashi Tunnel Rescue: सभी मजदूरों को अगले 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uttarkashi: चिनूक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश AIIMS लाए गए सभी मजदूर|Photos</p></div>
i

Uttarkashi: चिनूक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश AIIMS लाए गए सभी मजदूर|Photos

(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

उत्तरकाशी (Uttarkashi Tunnel) के सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूरों को ऋषिकेश AIIMS में भर्ती करवाया गया है. बुधवार, 29 नवंबर को इंडियन एयरफोर्स के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया और AIIMS में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूरों को अगले 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

बता दें कि मंगलवार, 28 नवंबर को सभी मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया था. मजदूर 17 दिनों तक टनल में फंसे हुए थे.

उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ अस्पताल से 41 मजदूरों को चिनूक हेलीकॉप्टर से एयलिफ्ट कर ऋषिकेश AIIMS लाया गया है.

(फोटो :PTI)

सभी मजदूरों को अगले 24 से 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

(फोटो :PTI)

उत्तराखंड की धामी सरकार ने सभी 41 मजदूरों के लिए पेड लीव का ऐलान किया है, जिससे वह अपने परिवारों के साथ समय बिता सकें.

(फोटो :PTI)

बचाए गए श्रमिकों को 24 घंटे डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्च सरकार उठाएगी.

(फोटो :X)

एम्स ऋषिकेश के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा, यह कहना मुश्किल है कि जांच पूरी होने में कितना समय लगेगा. डॉक्टरों की एक टीम द्वारा प्रारंभिक मूल्यांकन किया जाएगा. उसके बाद ही हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं.

(फोटो :PTI)

सिलक्यारा टनल से  श्रमिकों को निकाले जाने के बाद चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में सभी 41 मजदूरों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया था.

(फोटो :PTI)

उत्तरकाशी में ढही सुरंग से 17 दिन बाद 41 मजदूरों को बचाया गया. बचाव अभियान 400 घंटे से अधिक समय तक चला.

(फोटो :X)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर बचाव अभियान में काम करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

(फोटो :PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT