Vaibhavi Upadhyaya Passes Away: टीवी का लोकप्रिय शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' (Sarabhai Vs Sarabhai) में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का निधन हो गया है. 32 साल की वैभवी की मौत हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में हुई. वैभवी ने एक्टिंग की दुनिया में कई दमदार किरदार निभाए थे. उन्होंने CID, संरचना, अदालत, सावधान इंडिया: क्राइम एलर्ट, क्या कुसूर है अमरा का, संरचना जैसे शो करने के बाद दीपिका की सुपरहीट फिल्म 'छपाक' में नजर आई थी.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)</p></div>

पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. वैभवी 32 साल की थीं.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

वैभवी उपाध्याय काफी समय से टीवी जगत में एक्टिव थीं और उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किए थे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

वैभवी उपाध्याय CID, संरचना, अदालत, सावधान इंडिया: क्राइम एलर्ट, प्लीज फाइंड अटैच्ड, क्या कसूर है अमला का, डिलीवरी गर्ल, इश्क किल्स और लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे हिट शोज का भी हिस्सा रही थी. 

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

हालांकि उनको असली पहचान कॉमेडी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली. इस शो में उन्होंने जैस्मिन का किरदार निभाया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई टीवी शोज में काम करने के बाद वैभवी उपाध्याय ने फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

उन्होंने साल 2020 में रिलीज हुई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं. 

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

फिल्म छपाक में वैभवी मीनाक्षी का किरदार निभाया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

वहीं फिल्म 'छपाक' के बाद वैभवी उपाध्याय निर्देशक अतुल कुमार दुबे की हिंदी हॉरर फिल्म 'तिमिर' (2023) में नजर आएगी. हालांकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और ये वैभवी की जिंदगी की आखिरी प्रोजेक्ट था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

इसके अलावा वैभवी एक्टर राजकुमार राव की  फिल्म सिटी लाइट्स में भी काम किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Vaibhaviupadhyaya)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT