Home Photos Vaishali Express Fire: "अचानक आग लगी, फिर भगदड़ मच गई, सब जल गया"-हादसे पर यात्री?
Vaishali Express Fire: "अचानक आग लगी, फिर भगदड़ मच गई, सब जल गया"-हादसे पर यात्री?
Vaishali Express Fire: दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, देखें हादसे की तस्वीरें
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Vaishali Express Fire: "अचानक आग लगी, फिर भगदड़ मच गई, सब जल गया"-हादसे पर यात्री?
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Vaishali Express) के एक कोच में 15 नवंबर की रात आग लग गई. यह हादसा यह उत्तर प्रदेश के इटावा के पास हुआ (Fire in train in UP) है. 10 घंटे में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें 11 गंभीर रूप से झुलस गए.
जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया. आग बुझाने के बाद प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया. ट्रेन सुबह 6 बजे फिर से रवाना हो गई.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: क्विंट हिंदी)
चश्मदीदों ने घटना के बारे में जानकारी दी. एक यात्री रामनाथ ने बताया कि अचानक आग लग गई. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. उसके बाद भगदड़ मच गई.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
उन्होंने बताया कि छठ और बेटी की शादी की बातचीत के लिए घर जा रहे थे. मेरा पैसा भी जल गया. सारा सामान जल गया. जान बचाकर भागे.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
आग बुझाने में जुटे लोग.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने पर SP ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि "दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S6 कोच में आग लगी, रेस्क्यू टीम तत्काम मौके पर पहुंची. कोई जनहानि नहीं हुई. कोई घायल नहीं हुआ है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
घटना के समय का वीडियो सामने आया है. जिसमें यात्री ट्रेन से उतरकर पटरी पर बैठे हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
वहीं, कई यात्री धुंए की वजह से बुरी तरह खांस रहे हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ट्रेन की जांच करती पुलिस. हालांकि, आग लगने का अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.