दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, बोगी के नीचे लगे सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी है. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश जारी है. ये हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि S1 कोच में उस वक्त आग लग गई जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.
हादसे की भयंकर तस्वीरें सामने आई हैं. गनीमत रही कि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. समय रहते सभी यात्रियों के ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है. मौके से आई वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक हो सकता था. ट्रेन में आग लगने के बाद बोगियों से भीषण लपटें उठती दिखी रही हैं. छठ पूजा के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में सफर कर रहे थे.
बिहार में भी एक ट्रेन में लगी आग
बुधवार, 15 नवंबर को ट्रेन में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले बिहार में एक ट्रेन में आग लग गई. समस्तीपुर में भागलपुर से जयनगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में धमाके के साथ आग लग गई थी. इसमें तीन यात्री घायल हो गए. इस मामले में जीआरपी की टीम दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
समस्तीपुर रेल मंडल के डीएसपी नवीन कुमार ने बताया, ''आज दोपहर 1:30 बजे भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस यहां प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची. समस्तीपुर के होम सिग्नल के पास खुलने के बाद जनरल डिब्बे में ब्लास्ट हो गया. , तीन लोग घायल हो गए. इसे लेकर दरभंगा जीआरपी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)