चार साल पहले देश में शुरू हुई सेमी-हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत अब देश के कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ रही है. 17 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी के बीच शुरू हुई पहली वंदे भारत ट्रेन के बाद अब 10 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें भारत में दौड़ रही हैं. वहीं, सरकार अब इसे और शहरों में भी चलाने की तैयारी में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा, नई दिल्ली-जयपुर रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया है. वहीं, जम्मू में भी इसे चलाने की बात कही जा रही है.

जानते हैं कि देश में अभी किन-किन रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत: देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू हुई थी. ये ट्रेन सोमवार और गुरुवार छोड़कर रोज चलती है, और 8 घंटे में करीब 771 किमी का सफर तय करती है.

(फोटो: PTI)

नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा वंदे भारत: गृहमंत्री अमित शाह ने अक्टूबर 2019 में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ये ट्रेन 8 घंटे में 655 किमी का सफर तय करती है, और मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलती है.

(फोटो: PTI)

गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत: गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट में 520 किमी का सफर तय करती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर सभी दिन चलती है.

(फोटो: PTI)

गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत: गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट में 520 किमी का सफर तय करती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर सभी दिन चलती है.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैसुरु-चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत: ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर रोज चलती है और 6 घंटे में 25 मिनट में 500 किमी का सफर तय करती है.

(फोटो: PTI)

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत: दिसंबर 2022 में नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी. ये ट्रेन 5 घंटे 30 मिनट में पूरा सफर तय करती है, और शनिवार को छोड़कर रोज चलती है.

(फोटो: PTI)

हावड़ा-नई जलपाईगुड़ी वंदे भारत: दिसंबर 2022 में हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी. ये पूर्वोत्तर भारत में चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है. ये ट्रेन 564 किमी का सफर 7 घंटे और 50 मिनट में पूरा करेगी.

(फोटो: PTI)

मुंबई सोलापुर और साईनगर-शिरडी वंदे भारत: सेंट्रल रेलवे ने CSMT-सोलापुर और CSMT-साईनगर शिरडी रूट पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं. इसे 10 फरवरी 2023 को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT