चार साल पहले देश में शुरू हुई सेमी-हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत अब देश के कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ रही है. 17 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी के बीच शुरू हुई पहली वंदे भारत ट्रेन के बाद अब 10 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें भारत में दौड़ रही हैं. वहीं, सरकार अब इसे और शहरों में भी चलाने की तैयारी में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा, नई दिल्ली-जयपुर रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया है. वहीं, जम्मू में भी इसे चलाने की बात कही जा रही है.
जानते हैं कि देश में अभी किन-किन रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)