Home Photos Vibrant Gujarat Global Summit में बोले पीएम मोदी, "25 साल में विकसित देश होगा भारत"
Vibrant Gujarat Global Summit में बोले पीएम मोदी, "25 साल में विकसित देश होगा भारत"
Vibrant Gujarat Global Summit: संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Vibrant Gujarat Global Summit 2024 का भव्य आगाज, PM बोले- 'नए विचारों का प्लेटफॉर्म'
Photo- PTI
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 10 जनवरी को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस मौके पर दुनिया भर के कई लीडर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अलावा प्रधानमंत्री 10 जनवरी की शाम वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी ने यहां कहा, “हाल ही में, भारत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं. अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है. हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक इसे एक विकसित देश बनाने का है. इसलिए, ये 25 वर्ष भारत का अमृत काल हैं.”
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस साल का थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. इस वर्ष शिखर सम्मेलन में दर्जनों वैश्विक कंपनियां और भागीदार देश भाग ले रहे हैं.
PM मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं. बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है. इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं."
Photo- PTI
पीएम मोदी ने यूएई के के प्रमुख मोहम्मद बिन जायद से मिलने के बाद लिखा- "मेरे भाई एच.एच मोहम्मद बिनज़ायद ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर शोभा बढ़ाई है . उनकी बातें बेहद उत्साहवर्धक थीं. भारत उनके विचारों और भारत-यूएई संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की कद्र करता है."
Photo- X/@narendramodi
पीएम मोदी ने कहा- इस कार्यक्रम में मेरे भाई, और UAE के प्रेसिडेंट का होना खुशी की बात है. भारत और UAE ने अपने रिश्तों को जो नई ऊंचाई दी है, उसका श्रेय मेरे दोस्त और UAE के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद को जाता है. भारत ने पोर्ट डेवलपमेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Photo- X/@narendramodi
PM मोदी ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और कहा-राष्ट्रपति न्युसी का महात्मा मंदिर में स्वागत. उनकी भागीदारी से मोजाम्बिक और भारत के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे.
Photo- X/@narendramodi
तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा भी समिट में शामिल हुए.
Photo- X/@narendramodi
पीएम मोदी ने चेक गणराज्य के पीएम से मिलने के बाद एक्स पर लिखा- "प्रधानमंत्री पेट्र फियाला का गर्मजोशी से स्वागत किया. वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है"
Photo- X/@narendramodi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी शामिल हुए.
Photo- PTI
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा- "2014 के बाद से भारत की GDP और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. G20 नेतृत्व ने एक मापदंड स्थापित किया है. हमारे पीएम, भविष्यवाणी नहीं करते, बल्कि भविष्य को आकार दे देते हैं. मुझे विश्वास है कि 2047 तक भारत पूर्ण विकसित हो जाएगा."
Photo- PTI
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा-"मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी. मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी. रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया है."
Photo- PTI
माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में शामिल हुए
Photo- PTI
इस समिट में सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिजो सुजुकी ने कहा- "पिछले 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी का भरपूर समर्थन मिला है. ऑटोमोबाइल बाजार में भारत ने तेजी से तरक्की की है. भारत में उत्पादन क्षमता भी बढ़ी है. 10 सालों में हमें यहां उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ मिली है. इसलिए हम यहां और निवेश करेंगे."