प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Summit) के उद्घाटन से एक दिन पहले, मंगलवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो (Vibrant Gujarat Global Trade Show 2024) का शुभारंभ किया. बुधवार, 10 जनवरी को पीएम मोदी, गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे. यह शिखर सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है और इस साल के लिए इसकी थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. देखिए ट्रेड शो की तस्वीरें.
गांधीनगर में हेलीपैड ग्राउंड में ट्रेड शो, बुधवार और गुरुवार को बिजनेस विजिटर्स और उसके बाद दो दिनों तक जनता के लिए खुला रहेगा.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एक बयान में कहा गया है कि वाहन, ग्रीन हाइड्रोजन, विमान और संबद्ध उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा, अर्धचालक और ईएसडीएम, फिनटेक, साइबर सुरक्षा, एआई और मशीन लर्निंग इस ट्रेड शो के केंद्र बिंदु होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक बयान में कहा गया कि यह प्रदर्शनी गुजरात की समृद्ध कलात्मक विरासत, प्राचीन संस्कृति, आध्यात्मिक विरासत और बहुमुखी पर्यटन अनुभवों की गतिशील टेपेस्ट्री में पहली झलक प्रदान करती है, जो वैश्विक स्टेज पर तैनात आधुनिक वास्तुकला और कला को मूल रूप से सम्मिश्रण करती है.
ट्रेड शो विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पादों और सेवाओं को प्रस्तुत करता है, जिसमें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो घटकों, सिरेमिक, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, रत्न और आभूषण, फार्मास्यूटिकल्स, पोर्ट, वस्त्र और वस्त्र, इलेक्ट्रिक और समुद्री जैसे प्रमुख उद्योग शामिल हैं.