Home Photos DMDK चीफ और एक्टर विजयकांत का निधन, तस्वीरों में एक्टिंग और राजनीति की यात्रा
DMDK चीफ और एक्टर विजयकांत का निधन, तस्वीरों में एक्टिंग और राजनीति की यात्रा
Actor-Politician Vijayakanth Dies At 71: फिल्मी करियर से राजनीति में कदम रखने वाले विजयकांत ने 2005 में डीएमडीके पार्टी बनाई
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
DMDK चीफ और एक्टर विजयकांत का निधन, देखें उनकी अभिनय और राजनीति की यात्रा
फोटो- PTI
✕
advertisement
एक्टर से राजनीतिक लीडर बने विजयकांत (Vijayakanth) का गुरुवार, 28 दिसंबर को तड़के सुबह निधन हो गया. एक्टर और DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत ने 71 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. राजनीति में कदम रखने से पहले विजयकांत ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. फिल्मी करियर से राजनीति में कदम रखने वाले विजयकांत ने 2005 में डीएमडीके पार्टी की स्थापना की थी.
तस्वीरों में देखें विजयकांत की एक्टिंग और राजनीति की यात्रा.
एक्टर से राजनीतिक लीडर बने कैप्टन विजयकांत का गुरुवार, 28 दिसंबर को तड़के सुबह निधन हो गया. DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत ने 71 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली.
फोटो- PTI
राजनीति में कदम रखने से पहले विजयकांत ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था.
फोटो- PTI
विजयकांत की फिल्मों में भूमिका अन्य एक्टरों से अलग होती थी. उनकी भूमिका अक्सर ईमानदारी, भ्रष्टाचार-विरोध और वादों को निभाने के महत्व के विषयों पर होती थी. उन्होंने दो दर्जन से अधिक फिल्मों में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.
फोटो- PTI
फिल्मी करियर से राजनीति में कदम रखने वाले विजयकांत ने 2005 में डीएमडीके पार्टी की स्थापना की थी.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डीएमडीके पार्टी ने विजयकांत के नेतृत्व में पहली बार तमिलनाडु में 2006 का विधानसभा चुनाव 234 सीटों पर लड़ा. जहां डीएमडीके ने केवल 1 सीट, जिसपर विजयकांत खड़े थे, पर जीत दर्ज की.
फोटो- PTI
2009 के लोकसभा चुनाव में डीएमडीके ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10.3% वोट प्राप्त किए. डीएमडीके तमिलनाडु की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं 2011 के विधानसभा चुनाव ने डीएमडीके ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में 41 सीटों पर चुनाव लड़ा और 29 सीटों में जीत दर्ज की.
फोटो- PTI
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन (एमजीआर) और जयललिता के बाद विजयकांत एकमात्र ऐसे एक्टर थे जिन्होंने सिनेमा के साथ- साथ राजनीति में प्रसिद्धि हासिल की. विजयकांत, एमजीआर को अपना गुरू मानते थे.
फोटो- PTI
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)