विराट कोहली (Virat Kohli Century) को सफेद कपड़ो में बल्ला लहराते, लॉकेट चूमते देखे अरसा बीत गया था. विराट ने वनडे और टी20 में तो अपने फॉर्म वापस पा लिया था. लेकिन टेस्ट में उनके शतक का इंतजार था.

अब विराट ने 1207 दिनों के बाद, यानी 3 साल से भी ज्यादा समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में टेस्ट शतक जड़कर सूखा खत्म किया है. इसके साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. ये उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक था, जबकि ओवरऑल करियर का 75वां शतक. विराट ने ये 75 शतक 552 पारियों में जड़े हैं.

बता दें विराट कोहली की फॉर्म में वापसी, T20 में 8 सितंबर, 2022 को शतक के साथ, वनडे में 10 दिसंबर को शतक के साथ और अब टेस्ट में 12 मार्च, 2023 को शतक के साथ हुई है. यहां देखें उनकी पारी की खास झलकियां..

विराट कोहली शतक के बाद बल्ला उठाकर अभिवादन करते हुए

(फोटो: ट्विटर)

विराट के शतक के बाद ऑस्ट्रेलिआई कप्तान स्टीव स्मिथ ताली बजाते हुए

(फोटो: ट्विटर)

शतक के बाद विराट का थम्स अप

(फोटो: ट्विटर)

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा

(फोटो: ट्विटर)

विराट पारी के दौरान केएस भरत को समझाते हुए

(फोटो: ट्विटर)

विराट अपनी 18 नंबर की जर्सी में, शतक के बाद फैन्स का अभिवादन करते हुए

(फोटो: ट्विटर)

विराट कोहली शतक के बाद अपना लॉकेट चूमते हुए

(फोटो: ट्विटर)

विराट कोहली अपनी पारी के दौरान एक शॉट खेलते हुए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT